पाकिस्तान-अफगानिस्तान के खिलाड़ी भिड़े, आसिफ अली ने बल्ला दिखाया तो फरीद अहमद ने मारी कोहनी, देखिए वीडियो

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के खिलाड़ी भिड़े, आसिफ अली ने बल्ला दिखाया तो फरीद अहमद ने मारी कोहनी, देखिए वीडियो

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच भावनाओं का उबाल देखने को मिला. दोनों ही टीमों ने एकदूसरे को हराने के लिए पूरा जोर लगा दिया. पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की लेकिन इससे पहले उसके बल्लेबाज आसिफ अली और अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फरीद अहमद भिड़ गए. दोनों के बीच यह तल्खी 19वें ओवर के दौरान हुई. आसिफ को फरीद ने आउट किया. फिर विकेट गंवाने की निराशा में पाकिस्तानी बल्लेबाज और सफलता के जोश में अफगान बॉलर टकरा गए. इस दौरान आसिफ अली ने जहां बल्ला दिखाया तो फरीद ने उन्हें कोहनी मार दी. दोनों पर अब जुर्माना लगना तय है.

पाकिस्तान की पारी का 19वां ओवर फरीद अहमद को डालने का जिम्मा मिला. उन्होंने दूसरी ही गेंद पर हारिस रउफ को बोल्ड किया. लेकिन चौथी गेंद पर आसिफ अली ने छक्का लगाकर पाकिस्तान का पलड़ा भारी कर दिया. लेकिन फरीद ने जोरदार वापसी करते हुए स्लॉअर बाउंसर पर आसिफ को फंसाया और करीम जनत के हाथों कैच करा दिया. आसिफ नौवें विकेट के रूप में 16 रन बनाकर आउट हुए. अब अफगानिस्तान जीत से केवल एक विकेट दूर था. लेकिन इससे पहले आसिफ अली और फरीद अहमद का झगड़ा हो गया.

 

 

इसके बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने बीचबचाव किया और दोनों को अलग किया. पाकिस्तान की तरफ से ड्रिंक्स लेकर आए हसन अली ने शांत रहने को कहा. वहीं फरीद को करीम जनत ने संभाला और चुप कराया.