यूएई में जारी एशिया कप (Asia Cup 2022) के दौरान जहां सुपर-4 में अफगानिस्तान को तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं भारत के खिलाफ मैच के दौरान अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी को आईसीसी ने सजा भी सुना डाली हालांकि इसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली को भी आईसीसी ने घेरा है. क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में हुए मैच के दौरान एक दूसरे से भिड़ गए थे. जिसके चलते दोनों को सजा मिली है.
ऐसे घटी घटना
गौरतलब है कि एशिया कप के लिए लंबे-लंबे छक्के मारने की आदत डालने के लुए आसिफ अली हर दिन प्रैक्टिस सेशन के दौरान करीब 140-150 छक्के लगाते आ रहे हैं. इसी बीच अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान 19वें ओवर में उन्होंने शानदार छक्का मारा. मगर तभी अगली गेंद पर फरीद अहमद ने आसिफ अली को आउट कर चलता कर डाला. ऐसे में आसिफ का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए फरीद आसिफ के सामने आ गए. इस दौरान आसिफ ने फरीद को धक्का दिया और बाद में मारने के लिए बल्ला भी दिखाया. तभी खिलाड़ी और अंपायर बीच में आए, जिसके बाद मामला शांत हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
फाइनल में पाकिस्तान
वहीं एशिया कप की बात करें तो अफगानिस्तान की टीम भारत के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. जबकि पहले टीम इंडिया और उसके बाद अफगानिस्तान को हराने से पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. अब उसका सामना 11 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से सामना होगा. ऐसे में पाकिस्तान की टीम एशिया कप के इतिहास में तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. जबकि 6वीं बार श्रीलंका की टीम इस ख़िताब को जीतने उतरेगी.

