SL vs PAK: बिना बाबर से पूछे रिजवान ने बीच मैदान पर की ऐसी हरकत, जवाब मिला- मैं हूं कप्तान

SL vs PAK: बिना बाबर से पूछे रिजवान ने बीच मैदान पर की ऐसी हरकत, जवाब मिला- मैं हूं कप्तान

 

एशिया कप 2022 के सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल से पहले बड़ा झटका दिया और एकतरफा मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज फेल रहे वहीं गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन मैच के बीच कुछ ऐसा भी हुआ जिसने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को तगड़ा झटका जदिया. दरअसल टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के बल्लेबाज पर DRS लिया. लेकिन ये उन्होंने बाबर से बिना पूछे लिया. अंपायर अनिल चौधरी ने यहां DRS का फैसला मान भी लिया. लेकिन तभी बाबर बीच में आए और कहने लगे कि मैं कप्तान हूं.
 

 

 

16वें ओवर में हुआ कांड
दरअसल ये मामला 16वें ओवर का है जब पाकिस्तान की टीम फील्डिंग कर रही थी. श्रीलंका को जीतने के लिए 122 रन बनाने थे. दासुन शनाका ने हसन अली की गेंद पर अपर कट खेला लेकिन वो मिस हो गया. इसके बाद रिजवान के हाथों में गेंद गई जिसके बाद उन्होंने अंपायर से अपील कर दी. अंपायर ने कोई फैसला नहीं दिया तभी बिना कप्तान से पूछे ही उन्होंने DRS ले लिया. इसके तुरंत बाद बाबर भी आ गए और रिजवान को इशारा कर ये कहने लगे कि मैं कप्तान हूं और मुझसे बिना पूछे ये कैसे कर लिया. इसके बाद बाबर ने रिजवान की बात मानी और DRS लिया. लेकिन जब तक बाबर DRS लेते तब तक समय खत्म हो गया. हालांकि यहां अगर अंपायर DRS का फैसला मान लेता तो मामला बढ़ सकता था. क्योंकि एक कप्तान 15 सेकेंड्स के भीतर ही DRS लेना होता है.

 

बता दें कि बाबर आजम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होने लगा है. मैच की बात करें तो श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.1 में सभी विकेट गंवाकर 121 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका ने 17 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

 

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.1 में सभी विकेट गंवाकर 121 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. वानिंदु हसरंगा ने तीन विकेट लिए. जवाब में श्रीलंका ने 17 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका की ओर से पाथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली. वह नाबाद पवेलियन लौटे.

 

पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने 122 रन का लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी. मोहम्मद रिजवान 14 गेंदों में 14 रन, कप्तान बाबर आजम 29 गेंदों में 30 रन, फखर जमां 18 गेंदों में 13 रन, इफ्तिखार अहमद 17 गेंदों में 13 रन और खुशदिल शाह चार रन बनाकर आउट हुए. आसिफ अली और हसन अली खाता भी नहीं खोल सके. मोहम्मद नवाज ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. उन्होंने 18 गेंदों में 26 रन की पारी खेल पाकिस्तान को 120 के पार पहुंचाया. उस्मान कादिर तीन रन बनाकर आउट हुए. वहीं, नवाज 19वें ओवर में रन आउट हो गए. हारिस रऊफ एक रन बनाकर आउट हुए.