आगामी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से पहले पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है. पिछले दिनो श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में शाहीन के घुटने में चोट लगी थी. आपको बता दें कि पिछले साल टी20 में अफरीदी शाहीन पाकिस्तान की ओर से भारत को हिलाकर रख दिया था. शाहीन ने रोहित शर्मा और केएल राहुल को पेविलियन भेज दिया था. इसके बाद भारत ने अंत में ये मैच गंवा दिया था.
शाहीन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे. एशिया कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 28 अगस्त को भारत से होना है. इसके बाद 4 सितंबर को भी दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को बयान जारी कर शाहीन के बाहर होने की खबर दी. बोर्ड ने कहा कि तेज गेंदबाज को वापसी करने में 4 से 6 सप्ताह का समय लगेगा. स्कैन रिपोर्ट आने के बाद PCB ने विशेषज्ञों से सलाह ली थी. इसके बाद यह तय हुआ कि वे लंबे समय तक नहीं खेल पाएंगे. लेकिन इन सबके बीच अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने बड़ा बयान दे दिया है.
पाकिस्तान के दिग्गज वकार यूनिस ने ट्वीट करके लिखा, ''शाहीन की चोट भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए बड़ी राहत है. दुख की बात है कि हम उन्हें एशिया कप 2022 में नहीं देख पाएंगे, जल्द ही फिट हो जाओ चैंप.''
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.