एशिया कप (Asia Cup 2022) यूएई में जारी है. जिसमें भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ जबसे महामुकाबले में जीत दर्ज की है. तबसे तमाम क्रिकेट दिग्गजों के बीच भारत की जीत के चर्चे जारी है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने गौतम गंभीर को लेकर हुए मामले पर स्पोर्ट्स टुडे (Sports Today) से बातचीत के दौरान कहा कि टीम इंडिया (Team India) के सभी बंदे मेरे परिवार की तरह हैं और इसकी तरफ जो भी आँख उठाकर देखेगा. मैं उसकी आँख निकाल लूंगा.
क्या था मामला
दरअसल, हरभजन सिंह एशिया कप में आज तक चैनल के साथ बतौर गेस्ट शो में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें पाकिस्तान से समा टीवी और आज तक मिलकर एशिया कप के उपर चर्चा कर रहे थे. जिसमें पाकिस्तान से स्टूडियो में शाहिद अफरीदी और दुबई से हरभजन सिंह जुड़े हुए थे. इसी बीच अफरीदी और गौतम गंभीर के बीच साल 2007 में तनातनी वाले मामले की बात पर चर्चा हुई. इस पर शहीद अफरीदी ने शो के दौरान कहा कि ऐसा नहीं कि मेरी किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी से लड़ाई है. हां कभी गौतम गंभीर के साथ बहस हुई. और मुझे लगता है कि गौतम गंभीर इस तरह के व्यक्ति हैं, जिन्हें भारतीय टीम में भी कोई पसंद नहीं करता होगा.
हरभजन मांगे माफ़ी
इस तरह जैसे ही अफरीदी ने गौतम गंभीर के नहीं पसंद करने वाला बयान दिया तो हरभजन सिंह और अफरीदी सभी हंसने लगे. यही बात भारतीय फैंस को रास नहीं आई और उन्होने वीडियो को वायरल कर हरभजन सिंह से भारतीय खिलाड़ी के अपमान पर माफ़ी मांगने की अपील करना शुरू कर दी. इस पर अब हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में करार जवाब दिया है.
हरभजन सिंह ने कहा, "क्या आप जानते हैं उस समय मैं किस चीज पर हंसा था. उस समय मेरे पैर पर दही पूरी तरह से गिर गया था. वो आपको पता नहीं क्योंकि आप सिर्फ चेहरा देख रहे हो. सोशल मीडिया पर कोई क्या कहता है. इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है. टीम इंडिया मेरा परिवार है और कोई भी मेरे परिवार की तरफ अगर आँख उठाकर देखेगा तो मैं आँख निकाल लूंगा."
हरभजन ने बताया सच
वहीं गंभीर को लेकर अंत में कहा, "देखिये ये लोग मजे लेने आए हैं और इनके पास कोई काम नहीं है. गौतम गंभीर मेरे भाई जैसा है और मेरा दोस्त भी है. इन लोगों को नहीं पता है कि मेरी और उसकी दोस्ती कैसी है. इन सब लोगों को हर बात का सिर्फ बतंगड़ बनाना है. इसलिए मैं आप सबको एक सलाह देना चाहता हूं कि बंदे बनकर पैदा हुए हैं तो बंदे ही रहिए. जानवरों की तरह व्यव्य्हार मत करें."
अफरीदी-गंभीर विवाद
बता दें कि पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज शहीद अफरीदी और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के बीच पहली बार 2007 में मैदान में झगड़ा हुआ था. दोनों ने काफी अभद्र शब्दों का प्रयोग किया था और मैच के बाद दोनों पर जुर्माना लगा था. इसके बाद भी इन दोनों के बीच मैदान में तनातनी बनी रही. यही कारण है कि जब भी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होता है तो गंभीर और अफरीदी के बीच विवाद तूल पकड लेता है.