भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर है. स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो सकते हैं. वे बगल में खिंचाव से जूझ रहे हैं. इस वजह से उनका इन दोनों टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल लग रहा है. 9 अगस्त को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है. खबरे हैं कि हर्षल को इस टीम में नहीं चुना जाएगा. हर्षल पटेल पिछले कुछ समय से डेथ ओवर्स में भारत के स्पेशलिस्ट गेंदबाज रहे हैं. ऐसे में उनकी चोट भारत के समीकरणों और रणनीतियों को बिगाड़ सकती है.
31 साल के हर्षल अभी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वे पांच मैच की सीरीज के लिए अमेरिका में हैं. हालांकि पहले चार टी20 मुकाबलों में नहीं खेले थे. बताया गया था कि उनकी पसलियों में चोट है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा था कि हर्षल को चोट लगी है और वे वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं. फ्लोरिडा में चौथे टी20 से पहले वे टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस के दौरान नज़र आए थे.
हर्षल पटेल ने साल 2021 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया है. इसके बाद से वे 17 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में मैच के बाद से वे नहीं खेल पाए हैं. हर्षल की चोट के बाद दीपक चाहर का टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में चुना जाना तय है. वे जिम्बाब्वे दौरे से टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. उन्हें आईपीएल से पहले वेस्ट इंडीज सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी. इस वजह से वे आईपीएल का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे.

