IND vs HKG: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, हार्दिक पंड्या टीम से हुए बाहर, जानिए किसे मिली जगह

IND vs HKG: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, हार्दिक पंड्या टीम से हुए बाहर, जानिए किसे मिली जगह

एशिया कप 2022 में भारत अपन दूसरे मुकाबले में हांग कांग के सामने है. टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था. वहीं हांग कांग इस एडिशन का पहला मैच खेल रहा है. हांग कांग ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. टीम के कप्तान निजाकत खान ने कहा कि वे लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे. वहीं रोहित शर्मा ने कहा कि वे भी टॉस जीतने पर पहले बॉलिंग ही करते. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. हार्दिक पंड्या को आराम देकर ऋषभ पंत को उतारा गया है.

रोहित शर्मा ने इस बदलाव के बारे में कहा कि हार्दिक को इसलिए रेस्ट दिया गया है क्योंकि वह टीम के लिए काफी अहम है. पंत पिछले मुकाबले में नहीं खेले थे. उनकी जगह दिनेश कार्तिक को चुना गया था. वहीं रोहित ने मैच के बारे में कहा, 'मुझे लगता है कि यह अच्छी पिच होगी और हमें अच्छा स्कोर बनाने के लिए बढ़िया बैटिंग की जरूरत रहेगी. हम विरोधी टीम के बारे में ज्यादा नहीं सोचते. केवल अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं.' वहीं हांग कांग के कप्तान निजाकत खान ने कहा, 'आखिरी बार जब भारत से खेले थे तब अच्छा मुकाबला हुआ था औरहम वैसा करना चाहते हैं. पिछले मैच में हमने कुछ गलतियां की थीं और आज बेहतर करना चाहते हैं.'

भारत-हांग कांग टी20 में पहली बार टकराएंगे

भारत और हांग कांग टी20 फॉर्मेट में पहली बार एक दूसरे का सामना कर रहे हैं. इससे पहले दोनों के बीच 2018 में मुकाबला हुआ था जो वनडे फॉर्मेट में था. यह मैच भारत ने 26 रन से जीता था. तब हांग कांग टीम ने भारत को एकबारगी मुश्किल में डाल दिया था. वहीं इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2008 के एशिया कप में मुकाबला हुआ था. तब भी भारत ही जीता था. हांग कांग की टीम अभी जोरदार फॉर्म में है. उसने लगातार तीन मैच जीतकर एशिया कप के लिए क्वालिफाई किया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस तरह है-

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और युजवेंद्र चहल.

हांग कांग- निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, बाबर हयात, यासिम मुर्तजा, स्कॉट मैकेचनी, हारून अरशद, ऐजाज खान, जीशान अली, एहसान खान, आयुष शुक्ला और मोहम्मद गजनफर.