एशिया कप 2022 में टीम इंडिया की दिक्कतें बढ़ती दिख रही हैं. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच से पहले उसके दो मुख्य खिलाड़ी चयन से बाहर हो गए हैं. रवींद्र जडेजा घुटने में चोट के चलते पूरे एशिया कप से ही बाहर हो चुके हैं. वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान भी पूरी तरह फिट नहीं है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्हें बुखार है. इस वजह से उनका इस अहम मुकाबले में खेलना मुश्किल है. टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस तरह के संकेत दिए.
राहुल द्रविड़ ने कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आवेश पूरी तरह से सेहतमंद नहीं हैं और वे 4 सितंबर को होने वाला मैच मिस कर सकते हैं. उन्होंने कहा, आवेश मौसम की चपेट में आ गया है. उसे बुखार वगैरह है. डॉक्टर्स उसका ध्यान रख रहे हैं. उम्मीद है कि वह ज्यादा गंभीर नहीं है. कल या टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए ठीक हो सकता है. अगर आवेश पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहते हैं तो भारत को पांच गेंदबाजों के साथ ही खेलना पड़ा सकता है. उसने तीन ही स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज चुने थे. आवेश के बाहर होने पर भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह के साथ तीसरे पेसर हार्दिक पंड्या रहेंगे.
पाकिस्तान को भी झटका
वहीं पाकिस्तान की दिक्कतें भी कम नहीं हैं. तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोटिल होकर बाहर हो गए. उनकी जगह हसन अली या मोहम्मद हसनैन प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं. दहानी ने भारत के खिलाफ ग्रुप ए के मुकाबले में अच्छा खेल दिखाया था. टीम पहले ही शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर के बिना खेल रही है.