भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को एशिया कप 2022 के मैच के बाद सजा मिली है. आईसीसी ने दोनों टीमों पर 40 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है. भारत और पाकिस्तान को यह सजा ग्रुप ए के मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के चलते मिली है. आईसीसी मैच रेफरी एलिट पैनल के जेफ क्रो ने यह जुर्माना लगाया. रोहित शर्मा और बाबर आजम दोनों की टीमें तय समय से दो-दो ओवर पीछे चल रही थीं. एक ओवर पीछे रहने पर 20 प्रतिशत पैसा कटता है. इस मैच में दो ओवर कम थे इसलिए 40 फीसदी मैच फीस कटी है.
आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से जुड़े आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर तय समय में गेंदबाजी पूरी न कर पाने पर उनकी मैच फीस से 20 प्रतिशत प्रति ओवर पैसे काटे जाएंगे. दोनों कप्तानों ने गलती और प्रस्तावित सजा को मान लिया इस वजह से आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.' मैदानी अंपायर मसुदुर रहमान और रुचिरा पलियागुरुगे, थर्ड अंपायर रवींद्र विमलसिरी और चौथे अंपार गाजी सोहेल ने यह आरोप तय किए थे.
मैच में भी मिली थी सजा
इस जीत के नायक हार्दिक पंड्या रहे थे. उन्होंने बॉलिंग में तीन विकेट लिए थे और नाबाद 33 रन की पारी खेली थी. भारत को आखिरी ओवर में जीत मिली थी. दोनों टीमें अब सुपर-4 के मुकाबले के तहत 4 सितंबर को भी आपस में खेलेंगी.