India vs Afghanistan, Asia Cup 2022: संयुक्त अरब अमीरात यानि यूएई में जारी एशिया कप (Asia Cup 2022) में भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) दोनों ही टीमें पहले से बाहर हो चुकी है. ऐसे में सम्मान की लड़ाई और जीत हासिल कर घर जाने की चाहत लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया मैदान में उतरेगी. ऐसे में पाकिस्तान और श्रीलंका से हार के बाद रोहित अब टीम इंडिया में बदलाव करके बेंच में बैठे खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से मौका देना चाहेंगे. जिसके चलते टीम इंडिया में एक बार फिर से दिनेश कार्तिक की एंट्री हो सकती है.
पंत की जगह कार्तिक
गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा के चोटिल होने से दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया की पल्यिंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा और उनकी जगह लेफ्ट हैंड बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया गया. हालांकि ऋषभ पंत पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के खिलाफ दमदार पारी नहीं खेल सके. जिसके चलते उन्हें अब अंतिम मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पद सकता है.
दीपक चाहर की हो सकती है एंट्री
वहीं आवेश खान की तबियत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले खराब होने के कारण उन्हें एशिया कप से बाहर कर दिया गया. जबकि रिजर्व खिलाड़ी के तौरपर शामिल दीपक चाहर को टी20 टीम से जोड़ लिया गया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा एक बार फिर से दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह सहित तीन तेज गेंदबाजों के साथ जगह बना सकते हैं. जबकि स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल और आर. अश्विन खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा बाकी बल्लेबाजी में बदलाव के मौके बहुत कम नजर आ रहे हैं. ये मैच शाम के साढ़े सात बजे शुरू होगा.
इसके अलावा दूसरी तरफ हाल ही में पाकिस्तान के हाथों एक विकेट की नजदीकी हार झेलने वाली अफगानिस्तान की टीम भी जीत दर्ज करके घर लौटना चाहेगी. हालांकि अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद अब अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी.
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है :- मोहम्मद नबी (कप्तान), हजरतुल्लाह जाजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनात, अज्मतुल्लाह ओमरजाई, राशिद खान, मुजीब उररहमान, फरीद अहमद, फजलहक फारूकी.

