एशिया कप (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त से श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) के बीच मैच से होने वाला है. मगर सभी फैंस का ध्यान रविवार 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मुकाबले पर है. इसके लिए दोनों टीमें मैदान में जमकर अभ्यास कर रही हैं. ऐसे में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को फॉर्म भी चर्चा का विषय बनी हुई है. सभी भारतीय फैंस चाहते हैं कि कोहली पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेले. हालांकि कोहली को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान से भी प्यार मिलता है. इसी कड़ी में पाकिस्तान टीम के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) ने भी मैच से पहले कहा कि वह भी यही चाहते हैं कि विराट कोहली लंबी पारी खेलें.
गौरतलब है कि एशिया कप के लिए चुनी जाने वाले पाकिस्तान टीम में बाबर आजम कप्तान तो शादाब खान उपकप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में 26 अगस्त को हुई प्रेस कांफ्रेंस में शादाब खान ने कहा, "कोहली एक लीजेंड हैं और अभी भी एक महान खिलाड़ी हैं. मैंने उनके खेल में कोई बदलाव नहीं देखा और चाहता हूं कि वह टूर्नामेंट में लंबी पारी खेलें."
पाकिस्तान को लगा दोहरा झटका
वहीं एशिया कप के आगाज से पहले पाकिस्तान टीम को दोहरा झटका लगा. उसकी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी जहां पहले ही बाहर हो गए थे. वहीं मोहम्मद वसीम जूनियर भी चोट के चलते बाहर हो गए हैं. ऐसे में पाकिस्तानी गेंदबाजी के बारे में शादाब ने कहा, "शाहीन की अनुपस्थिति एक बड़ा झटका है, क्योंकि वह हमारे मुख्य स्ट्राइक गेंदबाज हैं. लेकिन क्रिकेट की सुंदरता यह है कि यह एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक टीम गेम है. हमारी टीम में कई मैच विजेता गेंदबाज हैं और मुझे हारिस रउफ पर भरोसा है."

