रोहित शर्मा asia cup 2022 में तोड़ेंगे 4 बड़े रिकॉर्ड, कोहली से लेकर अफरीदी और सचिन हो जाएंगे पीछे!

रोहित शर्मा asia cup 2022 में तोड़ेंगे 4 बड़े रिकॉर्ड, कोहली से लेकर अफरीदी और सचिन हो जाएंगे पीछे!

एशिया कप 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम खिताब बचाने के लिए उतरेगी. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होना है जो 28 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा. भारत ने 2018 में जब आखिरी बार एशिया कप खेला था तब खिताब जीता था. इससे पहले 2016 में भी टीम इंडिया की चैंपियन बनी थी. ऐसे में अबकी बार भारत के पास एशिया कप लगातार तीसरी बार जीतने का मौका रहेगा. एशिया कप दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इससे पहले 2016 में भी इसी फॉर्मेट में खेला गया था.

रोहित शर्मा नवंबर 2021 में टीम इंडिया के कप्तान बने. विराट कोहली ने यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी थी और रोहित ने उनकी जगह ली थी. इससे पहले रोहित ने कई बार कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की जिम्मेदारी संभाली थी. रोहित के स्थायी कप्तान बनने के बाद से भारत ने अभी तक कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं गंवाई है. टी20 फॉर्मेट में रोहित का जीत प्रतिशत 80 से ऊपर है. 

रोहित के पास ऐतिहासिक रिकॉर्ड का मौका

# रोहित शर्मा दो मैच जीतते ही टी20 फॉर्मेट में भारत के दूसरे सबसे कामयाब कप्तान बन जाएंगे. वे विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे. एमएस धोनी लिस्ट में सबसे ऊपर हैं जिनके नाम 41 जीत हैं.

 

# रोहित शर्मा के पास एशिया कप में 1000 रन बनाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका रहेगा. वे इस आंकड़े से केवल 117 रन दूर हैं. उन्हें सचिन तेंदुलकर के 971 रन के आंकड़े से आगे जाने के लिए केवल 88 रन चाहिए.

 

# एशिया कप में सर्वाधिक छक्के लगाने में रोहित शर्मा नंबर वन बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें छह छक्के लगाने होंगे. फिर वे शाहिद अफरीदी से आगे होंगे.

 

# रोहित शर्मा 11 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाएंगे. अभी न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल सबसे ऊपर हैं.