'फूल समझे कोई तो तू फायर हो जाना...', एशिया कप से बाहर होने पर इशान किशन का छलका दर्द

'फूल समझे कोई तो तू फायर हो जाना...', एशिया कप से बाहर होने पर इशान किशन का छलका दर्द

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में सोमवार को एशिया कप के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया था. जिसमें वेस्टइंडीज दौरे पर रेस्ट करने वाले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और इंजरी से उबर कर आने वाले केएल राहुल की वापसी हुई. लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के लिए इस साल लगभग नियमित तौरपर टी20 क्रिकेट खेलते आ रहे इशान किशन (Ishan Kishan) को बड़ा झटका. इशान ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन भी किया मगर इसके बावजूद उन्हें एशिया कप से बाहर कर दिया गया. जिसके चलते अब उनका दर्द बाहर आया है और उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये इसे जाहिर किया है.

 

फूल समझे तो फायर हो जाना 
टीम इंडिया के स्पेशलिस्ट टी20 सलामी बल्लेबाज माने जाने वाले इशान ने इन्स्टाग्राम पर एक गाने के बोल शेयर किए हैं. जिसमें लिखा है कि अब ऐसा बनना नहीं भले घायल हो जाना, तुझे फूल समझे कोई, तो तू फायर हो जाना, इन सब आगे वालों की तरह ना गयाब हो जाना....हम्बल पोएट (Humble Poet) नाम के इस गाने के लिरिक्स इशान ने शेयर करके आना दर्द बयां किया है.


IPL 2022 में मिली थी 15.25 करोड़ की रकम 
वहीं इशान किशन की बात करें तो आईपीएल 2022 की नीलामी में उन्हें 15.25 करोड़ की मोटी रकम देकर मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया था. जिसके चलते आईपीएल के पूरे सीजन इशान ने 14 मैचों में 418 रन बरसाए थे. जबकि इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज और उसके बाद इंग्लैंड में भी शानदार प्रदर्शन किया था. इशान अभी तक साल 2022 के 9 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 254 रन जड़ चुके हैं. जिसमें उनके नाम 76 रनों की सर्वोच्च पारी शामिल है. हालांकि एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें भारत दौरे पर तीन-तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने आएंगी. जिसमें इशान को मौका मिला तो वह दमदार पदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप के लिए जाने वाली टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे. 

 

एशिया कप के लिए चुने गए भारत के 15 खिलाड़ी : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान.