एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में धमाल मचाने वाले और 2019 के बाद शतक जड़ने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं. विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और रोजाना कुछ नया पोस्ट करते रहते हैं. लेकिन इस बार विराट ने कुछ ऐसा पोस्ट किया है जो अब तक किसी ने नहीं देखा था. हम यहां विराट के बचपन की फोटो की बात कर रहे हैं. विराट ने अपनी इंस्टा स्टोरी में बचपन की फोटो लगाई है जो उनके फैंस को खूब भा रही है.
विराट का मस्ती वाला मूड
विराट इस फोटो में खाने का स्वाद लेते नजर आ रहे हैं. विराट के प्लेट में खाना सजा हुआ है और वो काफी ज्यादा मुस्कुरा भी रहे हैं. लेकिन इससे भी मजेदार है विराट का कैप्शन. विराट ने इस फोटो को शेयर करने के बाद इसके ऊपर एक कैप्शन भी लिखा जिमसें उन्होंने कहा कि, ''खाओ पीओ ऐश करो मित्रो, दिल पर किसी का दुखाओ ना.''
इस पारी के बाद विराट कोहली एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए. उन्होंने 5 मैच की पांच पारियों में 92 की औसत से 276 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक के साथ एक ऐतिहासिक शतक भी शामिल है.