T20 World Cup 2022: 9 साल में खेले सिर्फ 17 टी20, अब वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया में लौटा ये 'बाहुबली'

T20 World Cup 2022: 9 साल में खेले सिर्फ 17 टी20, अब वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया में लौटा ये 'बाहुबली'

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. 15 मुख्य खिलाड़ियों के साथ चार स्टैंड बाय वाली टीम इंडिया का चयन हुआ है. इस टीम में लगभग वही चेहरे हैं जिनकी उम्मीद की जा रही थी. लेकिन एक खिलाड़ी का चुना जाना हैरतभरा है. यह नाम है- मोहम्मद शमी. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंड बाय में चुना गया है. वे भारतीय टी20 में करीब एक साल बाद वापस आ रहे हैं. वे आखिरी बार नवंबर 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ खेले थे. इसके बाद उन्हें नहीं चुना जा रहा था. लेकिन अब शमी की वापसी हो रही है.

 

मोहम्मद शमी ने मार्च 2014 में वर्ल्ड टी20 से टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू किया था. लेकिन वे इस फॉर्मेट में भारत के लिए लगातार नहीं खेल पाए हैं. डेब्यू के बाद से वे 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले ही खेल पाए हैं. इनमें उनके नाम 18 विकेट हैं और उनकी इकनॉमी 9.54 की रही है जबकि औसत 31.55 की रही है. उनका डेब्यू मैच पाकिस्तान के खिलाफ था और इसमें उन्हें एक विकेट मिला था.  2014 में उन्होंने कुल चार मैच खेले. इनमें से तीन वर्ल्ड कप और एक इंग्लैंड में. 

 

पिछले 2 साल में मिले मौके

फिर 2016 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में दो मैच खेले लेकिन उस साल हुए एशिया कप टी20 और टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में उन्हें जगह नहीं मिली. 2017 में उन्हें एक मैच मिला. इसके बाद दो साल बाद 2019 में एक मैच मिला. 2020 में उन्हें चार मैच मिले. इसके बाद सीधे 2021 टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई और सभी पांच मुकाबले खेले. टी20 करियर के अपने 17 में से नौ मैच तो मोहम्मद शमी ने पिछले दो साल में ही खेले हैं. साथ ही 17 में से आठ मैच उन्होंने वर्ल्ड कप में खेले हैं.