पाकिस्तानी फील्डिंग का बना मजाक! आपस में टकराए खिलाड़ी, छक्के के लिए गया कैच, देखिए वीडियो

पाकिस्तानी फील्डिंग का बना मजाक! आपस में टकराए खिलाड़ी, छक्के के लिए गया कैच, देखिए वीडियो

पाकिस्तान की फील्डिंग की अक्सर आलोचना होती है. अहम पलों में उसके खिलाड़ी गलती कर जाते हैं और कैच टपका देते हैं. कैच छोड़ने के दौरान इस तरह की गलतियां होती हैं जो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हंसी का पात्र बना देती है. एशिया कप 2022 के फाइनल में भी ऐसा ही देखने को मिला. श्रीलंका के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के शादाब खान और आसिफ अली ने 19वें ओवर में जो गलती की उससे न केवल कैच छूटा बल्कि छह रन भी चले गए. कंगाली में आटा गीला तब हो गया जब शादाब खान चोटिल हो गए और उन्हें फिजियो के साथ मैदान छोड़ना पड़ा. शादाब के सिर पर पहले भी बॉल लगी थी और दोबारा चोटिल होने से पाकिस्तान टीम का सिरदर्द बढ़ गया.

 

श्रीलंकाई पारी का 19वां ओवर मोहम्मद हसनैन ने फेंका. इसकी आखिरी गेंद पर भानुका राजपक्षा ने हवाई शॉट खेला. गेंद लॉन्ग ऑन और डीप मिडविकेट के बीच में गई. लॉन्ग ऑन से आसिफ अली और डीप मिडविकेट से शादाब खान गेंद को लपकने के लिए दौड़े. इस दौरान दोनों में कोई कम्युनिकेशन नहीं हुआ. आसिफ ने गेंद को लगभग लपक लिया तभी शादाब उनसे टकरा गए. इससे गेंद छूट गई और उछलकर बाउंड्री के पार जा गिरी. इससे न केवल राजपक्षा को जीवनदान मिल गया बल्कि छह रन भी मिल गए.

 

 

शादाब को लगी चोट

आसिफ अली से टकराने के बाद शादाब जमीन पर गिरे. इससे उनके सिर पर चोट लगी. वे इसके चलते जमीन पर ही लेट गए. पाकिस्तान के फिजियो दौड़कर आए. काफी देर तक जांच के बाद वे फिजियो के साथ लौट गए. उन्हें इससे पहले शुरुआती ओवर्स के दौरान एक थ्रो से सिर पर चोट लगी थी. वह चोट बाएं कान के पास लगी. बताया गया कि खून भी निकला था लेकिन वे लगातार फील्डिंग करते रहे.

 

शादाब के लिए फील्डिंग में फाइनल का दिन अच्छा नहीं रहा. थ्रो से सिर पर गेंद लगने के बाद 18वें ओवर में उन्होंने हारिस रऊफ की गेंद पर आसान सा कैच छोड़ दिया था. यह कैच राजपक्षा का ही छूटा था. बाद में श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 45 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेली.