क्या पंत को दिनेश कार्तिक से खतरा है? प्लेइंग 11 में कौन होगा शामिल खुद ऋषभ ने किया खुलासा

क्या पंत को दिनेश कार्तिक से खतरा है? प्लेइंग 11 में कौन होगा शामिल खुद ऋषभ ने किया खुलासा

ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी को एशिया कप खेलना है. 27 अगस्त से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. भारत ने पहले ही 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि, आखिर प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.  हालांकि इन सबके बीच जिन दो खिलाड़ियों के बीच प्लेइंग 11 में शामिल होने को लेकर जंग देखने को मिल सकती है वो विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) हैं.

कार्तिक या पंत?
जून के बाद भारत ने जितने भी मुकाबले खेले हैं उसकी लाइनअप में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक शामिल हैं. दोनों एक साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर सीरीज खेल चुके हैं. वहीं वेस्टइंडीज के दौरान भी दोनों टीम में एक साथ थे. एक तरफ जहां कार्तिक अनुभवी हैं वहीं पंत ने भी टीम में जगह पक्की कर ली है. ऐसे में एक्सपर्ट को अभी लगता है कि, दोनों में से अंत में किसी एक को चुनना होगा क्योंकि टीम में विराट और हार्दिक की वापसी होगी.

कप्तान और कोच पर निर्भर
जी हिंदुस्तान से बातचीत के दौरान पंत से जब ये पूछा गया कि क्या उन्हें कार्तिक से कोई खतरा है? तो इसपर पंत ने कहा कि, हम इस तरह से नहीं सोचते. हम सब अपना 100 प्रतिशत देना चाहते हैं. बाकी कोच और कप्तान पर निर्भर करता है कि वो हमारा किस तरह मैच में इस्तेमाल करते हैं.


एशिया कप के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान.