एशिया कप में इस वजह से डूबी टीम इंडिया की नैया, पीसीबी चीफ ने बताया बड़ा कारण

एशिया कप में इस वजह से डूबी टीम इंडिया की नैया, पीसीबी चीफ ने बताया बड़ा कारण

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की जब शुरुआत हुई तो टीम इंडिया को फेवरेट बताया जा रहा था. लेकिन भारतीय टीम फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और टीम इंडिया (Team India) सुपर 4 राउंड में ही बाहर हो गई. टूर्नामेंट में धांसू शुरुआत करने के बाद भी भारतीय टीम को बाहर होना पड़ा. इसके पीछे वैसे तो कई कारण हैं लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने बड़ा कारण बताया है जिसकी वजह से टीम को हार मिली.

 

भारत ने ज्यादा एक्सपेरिमेंट किए
रमीज राजा ने यहां भारतीय टीम की तुलना पाकिस्तान के साथ की है. उन्होंने कहा है कि, भारतीय टीम को इसलिए हार मिली क्योंकि टीम ने कई एक्सपेरिमेंट किए और हर जगह पर अलग अलग खिलाड़ियों को खिलाया. उन्होंने कहा कि, जब से रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ टीम में आए हैं तब से काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहे हैं. और यही एशिया कप में भी हुआ.

 

पाकिस्तान अपने मॉडल पर चला
वहीं उन्होंने पाकिस्तान को लेकर कहा कि, टीम ने खिलाड़ियों को एक रखा और तभी बदलाव किए जब वो जरूरी थे. उन्होंने कहा कि, टीम रैंकिंग देखने से आपको इसकी झलक मिल जाती है. जब हम भारत और पाकिस्तान की तुलना करते हैं तो लोग मुझसे पूछते हैं कि आप एक ही तरह की टीम क्यों खिला रहे हैं. खिलाड़ी चोटिल हो जाएंगे. लेकिन मैं यहां सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि अगर आपको इससे फायदा मिल रहा है और जीत हासिल हो रही है तो आपको बदलाव की जरूरत नहीं.

 

रमीज ने आगे कहा कि, भारत को इसलिए हार मिली क्योंकि वो अपना मॉडल सेट नहीं कर पाए. वो इसलिए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं क्योंकि उनके पास ज्यादा खिलाड़ियों का पूल है.

बता दें कि पाकिस्तान ने एशिया कप की शुरुआत भारत के खिलाफ की थी जहां उसे 5 विकेट से हार मिली थी. लेकिन इसके बाद टीम ने हांगकांग को 155 रन से हराया. और फिर सुपर 4 में टीम ने 2 मैच जीते. इस तरह टीम ने फाइनल में एंट्री की.