एशिया कप से टीम इंडिया (Team India) के बाहर होने के बाद चारों तरफ चर्चाओं का दौर जारी है. कोई बल्लेबाजी तो कोई गेंदबाजी या फिर प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठा रहा है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर बड़ा बयान दे डाला है. करीम का मानना है कि ये बात राहुल द्रविड़ जानते होंगे कि उनका हनीमून पीरियड अब समाप्त हो चुका है. जिसके चलते अब उनके लिए मुश्किल समय आने वाला है.
स्पोर्ट्स 18 से बातचीत में करीम ने कहा, "वैसे तो राहुल द्रविड़ भी जानते हैं कि हनीमून पीरियड समाप्त हो चुका है. अब वह अपने काम पर और अधिक जोर देने वाले हैं क्योंकि अभी तक उनेक कार्यकाल में टीम इंडिया के अंदर कोई ख़ास असर नजर नहीं आया है. जिसके चलते अब राहुल द्रविड़ के लिए यह संकट का समय है."
राहुल द्रविड़ का सफर
गौरतलब है कि राहुल ने जबसे कोचिंग संभाली है. तबसे टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज (दो बार), श्रीलंका, इंग्लैंड के खिलाफ बाइलेटरल T20I सीरीज जीती है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ड्रॉ खेला. जिसके चलते उनकी कोचिंग में ऐसा पहली बार हुआ जब टीम इंडिया को किसी मल्टिनेशन टूर्नामेंट जैसे कि एशिया कप में हारकर बाहर होना पड़ा है. ऐसे में द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में मिली हार के गम को भले ही इन सीरीज के जीत से भर सकते हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारना और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में एकमात्र टेस्ट मैच में मिली हार द्रविड़ के बतौर कोच थोड़े खराब सफर की शुरुआत का संकेत देते हैं.
करीम ने अंत में कहा, "जब राहुल द्रविड़ खेल रहे थे तभी भारत ने SENA देशों में टेस्ट जीत हासिल की है. लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि जब भारत SENA देशों में टेस्ट सीरीज जीतना शुरू करेगा, तब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के प्रदर्शन से बहुत खुश होंगे."