पाकिस्तान (Pakistan) के लेजेंड्री धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (Shaheed Afridi) ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि, उनकी बेटी ने एशिया कप 2022 (Asia Cup) के दौरान भारत का झंडा लहराया था. भारत- पाकिस्तान मैच के दौरान उनकी बेटी ने ऐसा किया था. समा टीवी पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि, वहां पर पाकिस्तान के झंडों की कमी थी इसलिए उनकी बेटी ने भारत का झंडा लहराया.
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा परिवार मैच के दौरान वहीं स्टेडियम में बैठा था. मेरी पत्नी मुझसे कह रही थी कि यहां सिर्फ 10 फीसदी पाकिस्तानी हैं, जबकि बाकी 90 फीसदी भारतीय हैं. यहां तक कि वहां पाकिस्तानी झंडे भी नहीं थे, इसलिए मेरी छोटी बेटी हाथ में भारत का झंडा लहरा रही थी. मेरे पास वीडियो हैं. मैं वीडियो ट्वीट करने की सोच रहा था.’
बता दें कि भारत को एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ भी हार मिली थी. लेकिन अंत में श्रीलंका की टीम ही वो टीम निकली जिसने पाकिस्तान को भी हराकर एशिया कप खिताब पर कब्जा कर लिया.
श्रीलंका बना चैंपियन
मैच की बात करें तो श्रीलंका ने एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हराकर छठी बार खिताब जीत लिया. श्रीलंका ने इससे पहले 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में एशिया कप का खिताबा जीता था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंका ने 6 विकेट पर 170 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 147 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान अपनी टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे. रिजवान हालांकि पाकिस्तान को चैंपियन नहीं बना सके, लेकिन उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.