पाकिस्तान की हार पर शोएब मलिक का अजीबो- गरीब ट्वीट, अकमल बोले- उस्ताद जी, 'इतना ईमानदार मत बनो'

पाकिस्तान की हार पर शोएब मलिक का अजीबो- गरीब ट्वीट, अकमल बोले- उस्ताद जी, 'इतना ईमानदार मत बनो'

पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) अभी भी एक एक्टिव क्रिकेटर हैं. श्रीलंका के खिलाफ हुए एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हार मिली जिसके बाद अब मलिक ने टीम पर तंज कसा है. टीम को लेकर मलिक ने ट्विटर पर कुछ अजीबो गरीब ट्वीट किया है जो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

40 साल के इस खिलाड़ी ने साल 2021 में आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम के लिए अपना अहम योगदान दिया था और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था. लेकिन इस साल बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद मलिक को टीम से बाहर कर दिया गया. ऐसे में इसके बाद कई सवाल भी उठे.

 

 

बता दें कि पाकिस्तान टीम के मिडिल ऑर्डर को लेकर मलिक पहले ही कई तरह के ट्वीट कर चुके हैं और ये कह चुके हैं कि पूरी टीम यहां बाबर- रिजवान की जोड़ी पर निर्भर है.

 

एशिया कप में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन की बात करें तो आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में दोनों बल्लेबाज टॉप पर हैं. लेकिन एशिया कप 2022 में रिजवान जहां टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और 6 मैचों में कुल 281 रन बनाए. वहीं दूसरी तरफ बाबर आजम फ्लॉप रहे और सिर्फ 68 रन ही बना पाए.