Exclusive | धोनी जैसा ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया के भविष्य का कप्तान, हरभजन ने बताया नाम

Exclusive | धोनी जैसा ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया के भविष्य का कप्तान, हरभजन ने बताया नाम

यूएई में जारी एशिया कप (Asia Cup 2022) के दौरान टीम इंडिया (India vs Pakistan) ने पाकिस्तान को मात देकर एक साल पहले 2021 वर्ल्ड कप के दौरान मिली हार का हिसाब पूरा कर लिया. भारत की इस जीत में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का बल्ला जमकर गरजा तो गेंदबाजी में  भी उन्होंने कोई कसर नहीं बाकी रखी. हार्दिक ने पहले घातक गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के तीन विकेट चटकाए और उसके बाद अंतिम ओवर में छक्का जड़कर भारत को मैच भी जिताया. इस तरह धोनी के अंदाज में छक्का मारकर मैच फिनिश करने की ताकत देख हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि उनमें धोनी जैसी काबिलियत है और वह भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान होने चाहिए.

हार्दिक ही बने कप्तान 
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से हार्दिक की तुलना करते हुए भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन ने कहा, "उन्हें (हार्दिक) कप्तान बनना चाहिए, मुझे लगता है कि वह कप्तान बनेंगे. उन्होंने अपना एक अलग ही रूप दिखाया है. वह एमएस धोनी की तरह बन रहे हैं और बहुत शांत व कलात्मक तरीके से खेल रहे है. ऐसा तभी होता है जब किसी को अपनी क्षमता पर विश्वास होता है."

हार्दिक का अलग ही स्वैग 
हरभजन ने आगे कहा, "जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो एक अलग ही स्तर का स्वैग होता है. उन्होंने इतनी मेहनत की है और एक्शन में लौट आए हैं कि उन्हें पता है कि वह काम करने में सक्षम होंगे और भारत के लिए मैच जीतेंगे. मैं उन्हें भारत का कप्तान बनते देखता हूं. जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान और आईपीएल के दौरान भी अपने मिजाज का प्रदर्शन किया, वह शानदार था. मुझे लगता है कि उनमें आगे बढ़ते हुए राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनने की सभी क्षमताएं हैं."

बतौर कप्तान हार्दिक ने जीता आईपीएल 2022
बता दें कि साल 2019 में इंजरी होने के बाद हार्दिक पंड्या ने काफी मेहनत करके क्रिकेट के मैदान में वापसी की. जिस कड़ी में आईपीएल 2022 के दौरान उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि अपनी कप्तानी से भी सभी का दिल जीता. हार्दिक पहली बार आईपीएल में गुजरात के कप्तान बने और उन्होंने अपनी टीम को खिताब जिताया. इसके बाद टीम इंडिया के आयरलैंड दौरे पर वह पहली बार भारत के कप्तान बने. जिसमें उनकी कप्तानी में भारत ने तीनों मैच जीतकर आयरलैंड का सीरीज में क्लीन स्वीप कर डाला था. यही कारण है कि 35 साल के हो चुके रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान के रूप में अब हार्दिक का नाम पहली पसंद के रूप में चर्चा का विषय बना हुआ है.