भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में सोमवार को एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था. जिसमें वेस्टइंडीज दौरे पर रेस्ट करने वाले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और इंजरी से उबर कर आने वाले केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हुई है. ऐसे में कोहली और राहुल की वापसी तो तय मानी जा रही थी लेकिन टीम इंडिया में आर. अश्विन का नाम देखकर भारत के पूर्व चयनकर्ता किरण मोरे काफी हैरान है. उनका मानना है कि इस स्पिनर को अचानक कैसे टीम में जगह मिल गई.
अश्विन को कैसे मिली जगह
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में किरण मोरे ने रविचंद्रन अश्विन के चयन को लेकर कहा, "मैं हैरान था कि अश्विन भी इस टीम में कैसे आ सकते हैं? और हर बार ऐसा होता आया है. पिछले विश्व कप में भी उन्हें टीम में चुना गया था, और फिर नहीं खेले. उनका आईपीएल रिकॉर्ड देखिए तो वह भी उतना अच्छा नहीं है. मुझे वास्तव में लगा कि शमी को टीम में होना चाहिए था या अक्षर पटेल को. अक्षर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. शमी मेरे खिलाड़ी हैं और वह विश्व कप में जाएंगे. मुझे विकेट लेने वाले गेंदबाज चाहिए. शमी नई गेंद से बीच के ओवरों में और स्लॉग ओवरों में भी विकेट ले सकते हैं."
इस तरह अश्विन का चयन क्रिकेट दिग्गजों को हजम नहीं हो रहा है. किरण मोरे से पहले भारत के एक और पूर्व चयनकर्ता कृष्णामचारी श्रीकांत ने भी अश्विन की जगह पर सवाल उठाया था. श्रीकांत ने वेस्टइंडीज दौरे के दौरान फैन कोड पर बातचीत में कहा था कि ये एक बड़ा सवाल है. अश्विन के बारे में मैं पूरी तरह से भ्रमित हूं. उन्हें ड्रॉप क्यों नहीं किया गया, फिर वे वहां क्यों नहीं थे, फिर क्यों उन्होंने इंग्लैंड में टी20 नहीं खेला और फिर अचानक वेस्टइंडीज के लिए टी20 में क्यों हैं? यह हम सभी के लिए भ्रमित करने वाला है. क्योंकि आपके पहले स्पिनर जडेजा हैं. दूसरे हैं चहल या अक्षर पटेल या अश्विन या कोई रिजर्व स्पिनर होगा. इन चार में से दो ही जाएंगे. आदर्श रूप से...अश्विन को नहीं जानता...शायद उनकी हरफनमौला क्षमताओं के कारण उन्हें लिया गया है. लेकिन मेरा पहला विकल्प चहल होगा क्योंकि वह कलाई का स्पिनर है."
बता दें कि 7 बार एशिया कप पर कब्जा जमाने वाली टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन बनकर उतरेगी. पिछली बार एशिया कप पर भारत ने कब्जा जमाया था. जिसके चलते इस बार भारत पर खिताब बचाने का दबाव होगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में होगी. जिसके लिए भारतीय टीम के स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल, अश्विन, रवि बिश्नोई, रवींद्र जडेजा और दीपक हुड्डा को चुना गया है.