भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अगस्त में जिम्बाब्वे खेलने जाएगी. यहां पर उसे तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ. माना जा रहा है कि एशिया कप से ठीक पहले यह वनडे सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज आईसीसी वनडे सुपर लीग का हिस्सा होगी. इसका मतलब है कि जिम्बाब्वे के वर्ल्ड कप में सीधी जगह बनाने के हिसाब से यह काफी अहम होगी. सुपर लीग में टॉप आठ पायदान पर रहने वाली टीमों को अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में सीधे जगह मिलेगी. हालांकि भारत को सीरीज के नतीजे से खास फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि वह वर्ल्ड कप का मेजबान है और उसकी जगह पक्की है.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, अभी इस दौरे पर बीसीसीआई ने आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है लेकिन हां कह दी है. अभी तारीखों के बारे में नहीं सोचा गया है. संभावना है कि अगले महीने के दूसरे हाफ में मैच खेले जाएंगे. कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ ही बी टीम को भेजे जाने की संभावना है. खबर है कि भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18, 20 और 22 अगस्त को तीन वनडे खेले जाएंगे. यह मुकाबले हरारे या बुलावायो में हो सकते हैं. इससे पहले भारत को इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज में भी तीन-तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. लेकिन ये दोनों वनडे सीरीज सुपर लीग का हिस्सा नहीं है. इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज से भारत को इसी महीने वनडे खेलना है.
छह साल बाद जिम्बाब्वे दौरा
भारत छह साल बाद जिम्बाब्वे का दौरा करने जा रहा है. आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जून-जुलाई 2016 में तीन वनडे और तीन टी20 के लिए भारतीय टीम गई थी. इस बार केवल वनडे ही खेले जाने हैं. अगस्त के आखिर में एशिया कप होने के चलते टी20 सीरीज नहीं हो रही है. एशिया कप 27 अगस्त से श्रीलंका में शुरू होगा.
इस सीरीज के बारे में जिम्बाब्वे क्रिकेट के टेक्नीकल डायरेक्टर लालचंद राजपूत ने क्रिकबज़ से कहा कि भारत के सामने खेलना बड़ा अवसर होगा. इससे युवाओं में खेल के प्रति रुचि जागेगी. साथ ही यह सीरीज जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए काफी अहम रहेगी.