भारत और पाकिस्तान (Ind and Pak) की टीमें एशिया कप में अपना पहला मुकाबला खेल रही हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन उन्होंने जैसे ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान किया सभी फैंस चौंक गए. पता चला कि रोहित ने प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत को नहीं रखा. उन्होंने पंत की जगह दिनेश कार्तिक को प्लेइंग 11 में जगह दी. ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर पूरी तरह भड़के पड़े हैं.
ऋषभ पंत ही भले ही टीम इंडिया के परमानेंट मेंबर हैं लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उन्हें खुद को अभी भी साबित करना है. पंत जैसे ही टीम से बाहर हुए पंत ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. लोगों ने यहां तक कहा कि, पंत को ही हमेशा ये कुर्बानी क्यों देनी पड़ती है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनके आत्मविश्वासके लिए ये सही नहीं रहेगा.
कार्तिक पर कटाक्ष
फैंस ने यहां दिनेश कार्तिक पर भी हमला बोला और कहा कि, पंत की जगह उन्हें नहीं रखना चाहिए था. पंत अकेले दम पर जीत दिला सकते हैं. कुछ फैंस ने यहां तक कहा कि, अगर दिनेश कार्तिक को ये मौका दिया गया है तो उन्हें खुद को साबित करना होगा.
बता दें कि पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम की कमान संभाल चुके हैं. जबकि कार्तिक के लिए नेशनल टीम में वापसी के बाद पहली सीरीज है. कार्तिक को फिलहाल बेस्ट फिनिशर कहा जा रहा है. ऐसे में देखना होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्तिक का बल्ला क्या कमाल दिखाता है.

