विराट कोहली ने 1020 दिन बाद ठोका सैकड़ा, खत्म किया 71वें शतक का इंतजार

विराट कोहली ने 1020 दिन बाद ठोका सैकड़ा, खत्म किया 71वें शतक का इंतजार

विराट कोहली ने शतक लगा दिया है. 33 महीने बाद उन्होंने 100 रन का आंकड़ा पार किया है. एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शतकों का सूखा खत्म किया. उन्होंने 53 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया. कोहली ने 19वें ओवर में फरीद अहमद को छक्का लगाकर शतक पूरा किया. यह उनके टी20 करियर का पहला और इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक है. वे 61 गेंद में 12 चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाकर लौटे. यह भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है.

विराट ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाया था. इसके बाद से उनका बल्ला सैकड़े के लिए तरस रहा था. लेकिन आखिरकार टी20 फॉर्मेट में शतक के जरिए उनका इंतजार पूरा हुआ. अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के आखिरी मुकाबले में कोहली ओपनिंग करने उतरे. रोहित शर्मा के आराम करने के चलते वे केएल राहुल के ओपनिंग साझेदार बने. शुरू से ही कोहली आक्रामक मूड में रहे. कोहली ने तीसरे ओवर में अपना पहला चौका लगाया. यह शॉट फजलहक फारुकी की गेंद पर आया. उन्होंने ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान की गेंद पहला छक्का लगाया. कोहली को मोहम्मद नबी की गेंद पर जीवनदान मिली. यह कैच इब्राहिम जादरान ने छोड़ा. तब कोहली 28 रन थे.

 

 

शतक पूरा करने के बाद कोहली के चेहरे पर बड़ी मुस्कान रही. उन्होंने आसमान की तरफ देखा और अपनी शादी की अंगूठी को किस किया. आखिरी ओवर में कोहली ने लगातार दो छक्के और एक चौका उड़ाया. उनकी शतकीय पारी से भारत का स्कोर 212 रन तक पहुंच गया.