IND vs PAK: विराट कोहली से मिलने आया धाकड़ पाकिस्तानी बॉलर, मिला ये खास गिफ्ट

IND vs PAK: विराट कोहली से मिलने आया धाकड़ पाकिस्तानी बॉलर, मिला ये खास गिफ्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के मुकाबले में रोमांचक टक्कर देखने को मिली. आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत मिली. हार्दिक पंड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दो गेंद बाकी रहते भारत को टूर्नामेंट में पहली जीत दिलाई. मैच के दौरान कड़े मुकाबले के साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच दोस्तीभरा माहौल देखने को मिला. मैच के बाद भी ऐसी ही झलक देखने को मिली. टीम  इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ से मुलाकात की. उन्होंने साइन की हुई अपनी जर्सी भी उन्हें दी. दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत भी हुई.

बीसीसीआई ने विराट कोहली और हारिस रऊफ की मुलाकात का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें कैप्शन लिखा, 'मैच भले ही खत्म हो गया लेकिन इस तरह के पल हमेशा याद रहते हैं. विराट कोहली ने गर्मजोशी भरा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के हारिस रऊफ को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद साइन की हुई जर्सी दी.'  इन दोनों की मुलाकात भारतीय ड्रेसिंग रूम के पास हुई. 

 

 

भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस के दौरान पाकिस्तान गेंदबाज शाहीन अफरीदी से उनके हालचाल पूछे थे. शाहीन के घुटने में चोट लगी थी. इस वजह से वे टूर्नामेंट से बाहर हैं. तब शाहीन ने कोहली से कहा था कि वे उनकी फॉर्म के लिए दुआ कर रहे हैं. वहीं कोहली ने भी उनसे फिटनेस के बारे में पूछा था. वहीं बाबर आजम से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मुलाकात की थी. इन मुलाकातों के वीडियो भी सामने आए थे.