2 साल पहले जिस सूर्यकुमार को कोहली ने दिखाई आँख अब उन्हीं को झुककर किया सलाम, देखें Video

2 साल पहले जिस सूर्यकुमार को कोहली ने दिखाई आँख अब उन्हीं को झुककर किया सलाम, देखें Video

एशिया कप (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) के लिए टॉप आर्डर के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली (Virat Kohli) जहां अपनी फॉर्म को तलाशने में जुटे हुए हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) ने पिछले काफी समय से मैदान के चारो ओर 360 डिग्री बल्लेबाजी से रनों का अंबार लगा रखा है. सूर्यकुमार इन दिनों निडर अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सभी क्रिकेट फैंस के दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं. ऐसे में हांगकांग के खिलाफ जब सूर्य ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैदान के चारो तरफ चौके-छक्के बरसाए तो नॉन स्ट्राइकएंड पर उनके साथ खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) भी झुककर उन्हें सलाम करने में मजबूर हो गए. कोहली के इसी रिएक्शन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और फैंस ने दो साल पहले की भी एक तस्वीर दिखाई है. जब कोहली ने आईपीएल के दौरान उन्हें आँख दिखाई थी.

26 गेंदों में खेली 68 रनों की पारी
गौरतलब है कि केएल राहुल और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे. उन्होंने पारी के 13वें ओवर में मैदान पर कदम रखा जब टीम इंडिया का स्कोर 94 रन पर दो विकेट था. ऐसे में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच तेज तर्रार 98 रनों की साझेदारी हुई. जिसमें सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में ही 6 चौके और 6 छक्के जड़कर 68 रनों की बेमिसाल पारी खेल डाली. इस पारी के दौरान सूर्य के शॉट्स देखकर विराट कोहली हैरान रह गए और उन्होंने सूर्य को झुककर नमस्कार यानि सलाम भी किया. इसका वीडियो सामने आया है.

 

 

 

 

2022 में हुआ था विवाद 
मालुम हो कि ये वही सूर्यकुमार यादव हैं जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस से काफी समय से खेलते आ रहे हैं. ऐसे में कोहली के सलाम को देखकर फैंस ने उस तस्वीर को वायरल किया. जब मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के दौरान आईपीएल 2020 में कोहली ने तनातनी में बीच मैदान और सूर्य को आँख दिखाई थी. उस समय भी ये घटना काफी वायरल हुई थी. मगर अब सूर्य को सलाम करने के बाद एक बार फिर से फैंस ने कोहली को उनके इस व्यवहार के बारे में याद दिलाया है. हालांकि इस घटना पर सूर्यकुमार ने उस समय कहा था कि कोहली जब भी मैदान पर होते हैं, तो उनकी एनर्जी अलग स्तर पर होती है. उस दिन वे बहुत स्लेजिंग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जब गेंद उनके पास गई, तब उन्होंने मेरी ओर इशारा किया, तो मैं उन्हें घूरने लगा. हालांकि तभी मेरा बल्ला गिर गया और उसी बहाने मैंने आंखे चुरा ली.