Asia Cup 2023: पाकिस्तान-श्रीलंका मैच बारिश से धुला तो फाइनल में भारत के साथ भिड़ेगी ये टीम, जानिए पूरा गणित

Asia Cup 2023: पाकिस्तान-श्रीलंका मैच बारिश से धुला तो फाइनल में भारत के साथ भिड़ेगी ये टीम, जानिए पूरा गणित

Highlights:

भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है.पाकिस्तान और श्रीलंका में से किसी एक टीम से टक्कर होगी.गुरुवार को दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

टीम इंडिया एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहुंच चुकी है. मंगलवार रात भारत ने श्रीलंका को 41 रन से मात दी और फाइनल में जगह बना ली. इस जीत के बाद अब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच फाइनल होना सच सा लगने लगा है. क्योंकि एशिया कप इतिहास में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल नहीं हुआ है. भारत का फाइनल तक का सफर शानदार रहा. 24 घंटों के भीतर ही टीम ने पहले पाकिस्तान को रौंदा और फिर श्रीलंका. ऐसे में अब पाकिस्तान और श्रीलंका का मुकाबला ये तय करेगा कि दोनों टीमों में से कौन सी टीम भारत के साथ एशिया कप 2023 का फाइनल खेलेगी.

 

क्या होगा अगर पाक- श्रीलंका मैच में होती है बारिश?

 

भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद अब सभी की नजरें पाकिस्तान और श्रीलंका के मुकाबले पर हैं. लेकिन इस बीच बारिश सबसे बड़ा विलेन बन सकती है.

 

पाकिस्तानी फैंस चाहते हैं कि श्रीलंका को हराकर उनकी टीम फाइनल में पहुंच जाए. क्योंकि बांग्लादेश की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है और पाक- श्रीलंका के 2-2 प्वाइंट्स हैं. हालांकि श्रीलंका का नेट रन रेट पाकिस्तान के मुकाबले अच्छा है. ऐसे में पाकिस्तान को अगर फाइनल खेलना है तो उसे हर हाल में श्रीलंका को हराना होगा. लेकिन अगर बारिश आती है और मैच रद्द होता है तो श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. क्योंकि टीम का नेट रन रेट अच्छा है.

 

श्रीलंका का नेट रन रेट -0.20 है जबकि पाकिस्तान का -1.89 है. पाकिस्तान को सबसे बड़ा नुकसान भारत के खिलाफ हुआ जब टीम को 228 रन से हार मिली.

बता दें कि एशिया कप 2023 का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाना है. ये मुकाबला कोलंबो में ही खेला जाएगा. ऐसे में गुरुवार को ये साफ हो जाएगा कि भारत के साथ पाकिस्तान खेलेगा या श्रीलंका.

 

ये भी पढ़ें:

भारत ने श्रीलंका को हराया तो झूम उठे पाकिस्तानी फैंस, फाइनल में फिर भिड़ेंगे भारत-पाक? ये है पूरा समीकरण

IND vs SL: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, एशिया कप में ऐसा करने वाले बने भारत के पहले गेंदबाज, पीछे छूटे इरफान पठान