भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में मुकाबला होने जा रहा है. पहला मुकाबला बारिश के चलते धुल गया था और दोनों टीमों को एक- एक प्वाइंट से संतुष्ट होना पड़ा था. ऐसे में अब सुपर 4 के सभी मुकाबले कोलंबो होंगे. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार कोलंबो वाले मुकाबलों पर भी बारिश का साया है. जी हां, वेदर रिपोर्ट के अनुसार 10 सितंबर को भारत- पाक मुकाबले में बारिश आने की संभावना है. यानी की फैंस की उम्मीदों पर फिर बारिश पानी फेर सकती है.
90 प्रतिशत बारिश के आसार
रविवार के वेदर रिपोर्ट की माने तो कोलंबो में 90 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. दिन और रात दोनों समय बारिश हो सकती है. इसके अलावा तेज हवाएं भी चल सकती हैं. कोलंबो के मौसम को देखते हुए कहा जा रहा था कि मैचों को हम्बनटोटा में शिफ्ट किया जा सकता है. लेकिन धीरे धीरे मौसम सुधरने के आसार हैं, ऐसे में सभी मुकाबले कोलंबो में ही होंगे.
ये भी पढ़ें:
2019 वर्ल्ड कप से 2023 तक कितनी बदल गई है टीम इंडिया? युवा दिलाएंगे कप या रोहित- कोहली का अनुभव आएगा काम
किसकी गलती? हार के बाद बोले अफगानिस्तान कोच, हमारी टीम को नहीं मिली थी क्वालिफिकेशन और नेट रन रेट की जानकारी