भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जब 21 अगस्त को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. उसके बाद से युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. टीम इंडिया के चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप के लिए टीम का ऐलान किया. जिसमें युजवेंद्र चहल को बाहर रखा गया. इसके बाद से ही चहल के समर्थन में तमाम क्रिकेट पंडित और दिग्गज अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. जिस कड़ी में साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और आरसीबी के लिए चहल के साथ कई साल आईपीएल खेलने वाले एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दे डाला है.
चहल का बाहर होना निराशाजनक
युजवेंद्र चहल को लेकर एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि उसे ड्रॉप करके चयनकर्ताओं ने साफ़ कर दिया है कि वह किसे चुनेंगे. ये मेरे लिए थोड़ा निराशाजनक है. चहल हमेशा टीम के काम आने वाले गेंदबाज है और लेग स्पिनर का होना बहुत जरूरी है. हमे पता है कि वह कितना कुशल गेंदबाज है.
एशिया कप 2023 के लिए टीम का ऐलान करते हुए कहा टीम इंडिया के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि टीम का बैलेंस और संयोजन ही चहल के बाहर होने का कारण बना है. अक्षर पटेल के ऑलराउंडर होने के चलते चहल की टीम में जगह नहीं बन सकी.
ये भी पढ़ें :-