एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच सुपर-4 मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. भारत के मध्यक्रम के धाकड़ बलेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Injured) टॉस से ठीक पहले पीठ में अकड़न के चलते मैच से बाहत हो गए. ऐसे में अय्यर की जगह केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. जिस पर टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने जहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी को घेरा. वहीं भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी बड़ा बयान दे डाला है.
हरभजन सिंह ने क्या कहा ?
श्रेयर अय्यर की इंजरी को लेकर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी पर निशाना साधते हुए टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह उर्फ़ भज्जी ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा कि या तो आपकी किस्मत खराब है. या फिर आप हकीकत में केएल राहुल के लिए जगह बना रहे हैं. क्योंकि गेम में इंजरी होती है लेकिन इतना ज्यादा चोटिल होना हजम नहीं हो रहा है. मेरे विचार से अय्यर का इस समय चोटिल होना केएल राहुल के लिए कई सारी चीजें सही कर देगा. मानता हूं कि कोई भी खिलाड़ी कभी चोटिल नहीं होना चाहता. लेकिन जिस तरह से राहुल को मौका मिला है. उन्हें खुद को साबित करके दिखाना होगा. खिलाड़ियों का बार-बार चोटिल होना बहुत चिंता की बात है. इसकी प्रमुख वजह उनकी ट्रेनिंग है और एनसीए को इसका जवाब देना होगा. जहां खिलाड़ी आते हैं और रिहैब करते हैं.
सुनील गावस्कर ने दिया ये बयान
वहीं टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि अय्यर का फिर से चोटिल होना टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है. वह पहले ही पांच से छह महीने बाहर रहने के बाद दोबारा लौटा है. अय्यर की इंजरी वर्ल्ड कप 2023 के लिए बुरा संकेत है. अब अय्यर की ऐसी फिटनेस रहती है तो टीम इंडिया को उनके रिप्लेसमेंट के बारे में भी सोचना चाहिए.