भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का सुपर-4 में होने वाला मुकाबला अब बारिश के चलते रिजर्व डे में खेला जाएगा. कोलंबो में टीम इंडिया बैटिंग कर रही थी. तभी तेज बारिश आई और फिर बाद में जब रुकी तब तक ग्राउंड की हालत काफी खराब हो चुकी थी. हालांकि जैसे-तैसे श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ ने मैदान को सुखाने का पूरा प्रयास किया. लेकिन फिर से बारिश आने पर मैच को रात के 8 बजकर 42 मिनट में रिजर्व डे के लिए शिफ्ट कर दिया गया. टीम इंडिया ने बारिश आने तक 24.1 ओवरों में दो विकेट पर 147 रन बना डाले थे. रोहित शर्मा (56 रन) और शुभमन गिल (58 रन) की फिफ्टी के बाद क्रीज पर विराट कोहली आठ रन बनाकर तो केएल राहुल 17 रन बनाकार नाबाद टिके हैं. यही दोनों अब रिजर्व डे यानि 11 सितंबर को भारत की पारी आगे बढ़ाते नजर आएंगे. रिजर्व डे के दिन अब फिर से 50-50 ओवरों का पूरा मैच होगा और ये दोपहर के तीन बजे से शुरू होगा.
रोहित ने पहले छक्के से किया करिश्मा
मैच में इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसका फायदा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने उठाया. शाहीन शाह अफरीदी के पहले ओवर में ही रोहित शर्मा ने अंतिम गेंद पर जबरदस्त छक्का लगा डाला. जिससे शाहीन के पहले ओवर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्का लगाने वाले रोहित पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
कोहली और राहुल रहे नाबाद
18वें ओवर तक दो विकेट खोने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम इंडिया की पारी को संभाला. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 24 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी तेज बारिश ने कोलंबो में दस्तक दी और मैच रोक दिया गया. जिससे बारिश आने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर के खेल में दो विकेट पर 147 रन बना डाले थे. भारत के लिए आठ रन बनाकर विराट कोहली जबकि 17 रन बनाकर केएल राहुल नाबाद रहे.
कोलंबो में दूसरी बार आई बारिश
कोलंबो के मैदान में बारिश इतनी तेज आई कि जब तक ग्राउंड स्टाफ मैदान को पूरी तरह ढकता. तब तक आउटफील्ड का काफी हिस्सा बारिश से भीग चुका था. इसके बाद जब बारिश रुकी तो श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ ने मैदान को सुखाने के लिए बाहर से मिट्टी डाली, रोलर चलाया, सुपर सोपर चलाया, जबकि एक हिस्से को सुखाने के लिए गाड़ी में पंखे तक लगा डाले. मगर इन सभी भरसक प्रयासों के बीच जैसे ही दोबारा बारिश आई. तभी अंपायर ने मैदान का निरीक्षण करते हुए मैच को रिजर्व डे के लिए शिफ्ट कर दिया. अब 11 सितंबर को मैच 24.1 ओवर के आगे से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK: रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आगे शाहीन अफरीदी का गुरूर चूर-चूर, पाकिस्तानी बॉलर को जमकर कूटा, रचा इतिहास
IND vs PAK मैच में सूना रहा कोलंबो स्टेडियम, दर्शकों का टोटा, क्या पाकिस्तान क्रिकेट के लालच से बिगड़ा माहौल?