IND vs SL: बारिश के चलते धुल जाएगा एशिया कप फाइनल? या धूप के साथ करवट लेगा कोलंबो का मौसम, जानें पूरी वेदर रिपोर्ट

IND vs SL: बारिश के चलते धुल जाएगा एशिया कप फाइनल? या धूप के साथ करवट लेगा कोलंबो का मौसम, जानें पूरी वेदर रिपोर्ट

Highlights:

एशिया कप फाइनल में भी बारिश के आसार हैंकोलंबो में तेज हवाओं के साथ बारिश आ सकती हैदोनों टीमों के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की जब से शुरुआत हुई है तकरीबन हर मुकाबले में बारिश ने दस्तक दी है. ऐसे में सुपर 4 के लिए एसीसी ने लोकेशन बदली और कोलंबो में सभी मैच करवाने का फैसला किया. इस दौरान इस कदम पर कई सवाल भी उठे, लेकिन कोलंबो में हुए मुकाबलों में भी खिलाड़ियों को बारिश मिली. ऐसे में फाइनल भी कोलंबो में ही होना है और कहा जा रहा है कि, ये मुकाबला बारिश के चलते धुल सकता है. 7 बार की चैंपियन भारत को अगर एशिया कप पर कब्जा जमाना है तो डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को हर हाल में हराना होगा. लेकिन बारिश आई तो मुकाबले के साथ खिलाड़ियों की भी परेशानी बढ़ सकती है.

 

भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला रिजर्व डे पर शिफ्ट हो गया था. वहीं बाबर एंड कंपनी और श्रीलंका के बीच मुकाबला 42 ओवरों का कर दिया गया था. लेकिन जिस मैच में बारिश आई कोलंबो के ग्राउंड स्टाफ ने कमाल का काम किया और जल्द से जल्द मैच शुरू करवा दिया. साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत और श्रीलंका के बीच अब जाकर किसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला जा रहा है.

 

कैसा रहेगा मौसम?


एक्यूवेदर के अनुसार रविवार के दिन बारिश के आसार हैं. वहीं बादल भी पूरी तरह छाए रहेंगे. सुबह के वक्त तेज बारिश आ सकती है. जबकि दोपहर के वक्त 90 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा शाम 6 बजे, रात के 8 और 10 बजे हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. ऐसे में मैच शुरू होने में भी समय लग सकता है.

 

क्या होगा अगर धुल जाएगा एशिया कप फाइनल?


फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है, मगर ये भी दिल तोड़ने वाली खबर है कि रिजर्व डे वाले दिन भी भारी बारिश की आशंका है. रविवार की सुबह कोलंबो में काले बादल छाए रहेंगे, साथ ही तेज हवा और आंधी भी चलने का पूर्वानुमान है. रिजर्व डे यानी 18 सितंबर के मौसम की बात करें तो शाम 8 बजे तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, मगर इसके बाद रात 9 बजे 56 और  10 बजे 61 फीसदी बारिश के चांस है. खराब मौसम के कारण अगर दोनों दिन खेल नहीं हो पाता है तो दोनों टीमें जॉइंट विनर होगी. एशिया कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब 2 टीम जॉइंट विनर्स होंगी.

 

ये भी पढ़ें:

Diamond League Final: दो फाउल और चैंपियन बनने से चूक गए नीरज चोपड़ा, चेक रिपब्लिक के वादलेच ने हराया, मिला दूसरा पायदान

Asian Games: टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, शिवम मावी चोटिल होकर बाहर हुए तो आरसीबी के पेसर को मिला मौका, महिला स्क्वॉड में वस्त्राकर की एंट्री