कुलदीप की फिरकी में नाच उठे बल्लेबाज, कुंबले छूटे पीछे, ऐसा करने वाले बने दुनिया के चौथे सबसे तेज स्पिनर

कुलदीप की फिरकी में नाच उठे बल्लेबाज, कुंबले छूटे पीछे, ऐसा करने वाले बने दुनिया के चौथे सबसे तेज स्पिनर

Highlights:

कुलदीप यादव ने नया इतिहास बना दिया है.कुलदीप ने वनडे में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं.अनिल कुंबले को पीछे छोड़ वो ऐसा करने वाले भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं.

टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) व्हाइट बॉल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. वर्तमान में चल रहे एशिया कप के भीतर इस गेंदबाज ने सिर्फ 24 घंटे के भीतर 9 विकेट अपने नाम कर लिए और दोनों ही मैचों में यानी की पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैच विनर साबित हुए. कुलदीप की फिरकी में बल्लेबाज फंसते चले गए और अंत में टीम इंडिया ने मैच जीत लिया. लेकिन इन सबके बीच अब कुलदीप ने नया इतिहास बना दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ इस गेंदबाज ने 5 विकेट लिए थे और मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ कुलदीप ने 4 विकेट लिए.

 

कुलदीप ने पूरे किए 150 विकेट

 

कुलदीप यादव ने वनडे में अब 150 विकेट पूरे कर लिए हैं और वो भी 88 मैचों में. इसके अलावा वो अब भारत की तरफ से 150 विकेट लेने वाले सबसे तेज स्पिनर बन गए हैं. अनिल कुंबले के नाम इससे पहले ये रिकॉर्ड था. कुंबले ने 106 मैचों में 150 विकेट लिए थे. वहीं कुलदीप दुनिया में चौथे सबसे तेज स्पिनर बन गए हैं.

 

150 विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे तेज स्पिनर्स

 

78- सकलैन मुश्ताक
84- अजंता मेंडिस
88- कुलदीप यादव
89- इमरान ताहिर

 

रोहित शर्मा ने की तारीफ

 

पोस्ट मैच इंटरव्यू में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की थी. रोहित ने कहा था कि, कुलदीप पिछले एक साल से कमाल का खेल दिखा रहे हैं. उन्होंने काफी मेहनत की है. वो वापस ड्राइंग बोर्ड पर गए और उन्होंने खुद के लिए काम किया. गेंद उनके हाथों से काफी अच्छी तरह निकल रही है और ये हम पिछले 10 वनडे मुकाबलों में देख चुके हैं.

 

मैच की बात करें तो श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे ने पहले कहर बरपाती फिरकी से जहां टीम इंडिया के 5 विकेट चटकाए. उसके बाद बल्ले से 42 रन नाबाद भी बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर श्रीलंका को पूरी तरह रोक दिया और टीम 172 रन पर ही ढेर हो गई. श्रीलंका के खिलाफ जीत से टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना डाली है. पहले पाकिस्तान के खिलाफ 228 रन की बड़ी जीत और अब श्रीलंका को हराने से टीम इंडिया के चार अंकों के साथ फाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई है.

 

ये भी पढ़ें:

Asia Cup 2023: पाकिस्तान-श्रीलंका मैच बारिश से धुला तो फाइनल में भारत के साथ भिड़ेगी ये टीम, जानिए पूरा गणित

Asian Games 2023 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, स्टार पेसर हुआ चोटिल, उमरान मलिक करेंगे रिप्लेस