मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में कमाल कर दिया. भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. टॉस के वक्त तो श्रीलंका को अपना फैसला सही लगा, मगर कुछ ही देर में शायद उसे मलाल भी हो रहा होगा. मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने तक ही नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में कुसाल परेरा को आउट करके श्रीलंका को पहला झटका दिया. सिराज दूसरे ओवर में अटैक पर आए और फाइनल में अपना पहला ओवर मेडन फेंका.
इसके बाद वो चौथे ओवर में फिर से अटैक पर आए और उन्होंने इस ओवर में जो किया, उसे श्रीलंका की टीम शायद ही कभी भूल पाए. सिराज ने चौथे ओवर में 4 विकेट लिए और महज 4 रन ही दिए. इसी के साथ वो वनडे क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. सिराज से पहले 2003 में चमिंडा वास ने बांग्लादेश के खिलाफ, 2003 में ही मोहम्मद सामी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ, 2019 में आदिल रशिद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ही ओवर में 4 विकेट लिए थे.
सिराज के सामने श्रीलंका ने ऐसे टेके घुटने
सिराज की खौफनाक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका ने अपने 5 विकेट महज 12 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए. उन्होंने सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका से अपना खाता खोलना शुरू किया. निसांका को उन्होंने चौथे ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया. निसांका 2 रन पवेलियन लौटे. ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने सदीरा समरविक्रमा को एलबीडब्ल्यू आउट किया. शानदार बल्लेबाज समरविक्रमा डक आउट हुए. अगली ही गेंद पर सिराज ने चरित असलांका को गोल्डन डक आउट किया. ओवर की आखिरी गेंद पर भारतीय गेंदबाज ने धनंजय डा सिल्वा को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया.
खबर अपडेट हो रही है…