SL vs PAK : वर्ल्ड कप से पहले खतरे में फखर जमां का करियर, पिछले 10 वनडे में बनाए सिर्फ 190 रन, अब होंगे बाहर!

SL vs PAK : वर्ल्ड कप से पहले खतरे में फखर जमां का करियर, पिछले 10 वनडे में बनाए सिर्फ 190 रन, अब होंगे बाहर!

Highlights:

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया 42-42 ओवर का मैचपाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां का फ्लॉप शो जारीपिछले 10 वनडे मैच में बना सके सिर्फ 190 रन

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान के लिए कुछ भी सही नहीं जा रहा है. भारत के खिलाफ मैच में जहां पाकिस्तान की टीम को 228 रनों की बड़ी हार मिली. वहीं उनके दो प्रमुख तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह चोटिल हो गए. हारिस जहां टीम ने बने हुए हैं. वहीं नसीम शाह एशिया कप से बाहर हो गए हैं. इसी बीच पाकिस्तान को उनके सलामी बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Zaman) की बल्लेबाजी से भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले से पहले फखर जमां को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था. इसके बाद टॉस के समय तक इमाम उल हक़ की पीठ में अकड़न आ गई तो फखर को श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए एक और मौका दिया गया. मगर फखर ने फिर से निराश किया.

 

चार रन के स्कोर पर बोल्ड हो गए फखर


श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के लिए फखर जमां एक बार फिर से ओपनिंग करने आए. हालांकि इस बार भी वह पाकिस्तान को ओपनिंग में मजबूत शुरुआत नहीं दिला सके और 11 गेंदों में चार रन बनाकर प्रमोद मदुशन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस जहां फखर जमां को ट्रोल करने लगे. वहीं उनके वनडे करियर के हालिया फॉर्म के चलते अब फखर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मैनेजमेंट भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर कर सकता है.

 

फखर का बुरा हाल 


फखर पिछली 10 वनडे मैचों की पारियों में 19, 14, 33, 2, 30, 27, 14, 20, 27, 4 रन की पारियां ही खेल सके हैं. यानि एक भी बार फिफ्टी नहीं जड़ सके हैं. जबकि 10 पारियों को मिलाकर वह सिर्फ 190 रन ही बना सके हैं. यही कारण है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़कर पाकिस्तान को ट्रॉफी दिलाने वाले 33 साल के इस खिलाड़ी का करियर अब समाप्त हो सकता है. फखर अभी तक पाकिस्तान के लिए 78 वनडे मैचों में 3272 रन बना चुके हैं.   


ये भी पढ़ें :- 

मलिंगा जैसा एक्शन, अफरीदी ने बनवाया घर, जानें कौन हैं जमान खान जिन्हें एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में मिली एंट्री

PAK vs SL: पाकिस्तानी टीम में उथलपुथल, एक साथ 5 खिलाड़ी बदले, PoK में जन्मे खिलाड़ी का डेब्यू, देखिए प्लेइंग इलेवन