एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सुपर-4 का मुकाबला बारिश के चलते कोलंबो के मैदान में रुका हुआ है. इस मैच को लेकर बड़ी अपडेट ये सामने आई है कि शाम के 4 बजकर 30 मिनट के बाद से मैच के ओवर्स में कटौती शुरू हो जाएगी. इसके बाद भी हालात में सुधार नहीं हुआ तो फिर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच T20 मैच खेले जाने की आखिरी कंडीशन क्या है. उसका समीकरण भी सामने आ गया है.
पाकिस्तान और श्रीलंका के लिए अहम मुकाबला
एशिया कप 2023 फाइनल में जहां टीम इंडिया पहुंच चुकी है. वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला काफी अहम है. इन दोनों टीमों को अगर फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी है. लेकिन अगर मैच बारिश के चलते रद्द हो गया, तब फिर श्रीलंका की टीम का फाइनल खेलना तय हो जाएगा. इस तरह पाकिस्तान की टीम हर हाल में चाहेगी कि मैच को कराया जाए. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच में अगर रात के 9 बजकर दो मिनट तक मैच शुरू होता है तो इसे 20-20 ओवर का खेला जाएगा. अगर इस समय तक मैच शुरू नहीं हो पाता है तब फिर पाकिस्तान को बुरी खबर मिल सकती है.
वहीं एशिया कप की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सुपर-4 के पहले मैच में जहां पाकिस्तान को 228 रन से हराया. इसके बाद श्रीलंका को हराकर दो मैचों में चार अंक लेते हुए फाइनल में जगह बना डाली. भारत को अभी अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 15 सितंबर को खेलना है. अब श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह 17 सितंबर को होने वाले एशिया कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया से भिड़ेगी. ऐसे में सभी फैंस पाकिस्तान की जीत चाहते हैं और एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच देखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें :-