IND vs SL: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, एशिया कप में ऐसा करने वाले बने भारत के पहले गेंदबाज, पीछे छूटे इरफान पठान

IND vs SL: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, एशिया कप में ऐसा करने वाले बने भारत के पहले गेंदबाज, पीछे छूटे इरफान पठान

Highlights:

रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ नया इतिहास बना दिया.जडेजा ने 2 विकेट लेकर ये कारनामा किया.एशिया कप में भारत की तरफ से जडेजा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

भारत ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर 4 मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है. इस मैच में जिस एक खिलाड़ी ने नया इतिहास बनाया वो रवींद्र जडेदा थे. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 10 ओवरों में 33 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए. लेकिन इन 2 विकेटों की बदौलत ही उन्होंने नया इतिहास बना दिया है. जडेजा अब एशिया कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान को पीछे छोड़ ये मुकाम हासिल किया है.

 

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले जडेजा के 22 विकेट थे और वो पठान के बराबर थे. लेकिन अब उनके नाम 24 विकेट हो चुके हैं.

 

एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

 

रवींद्र जडेजा- 24
इरफान पठान- 22
कुलदीप यादव- 19
सचिन तेंदुलकर- 17
कपिल देव- 15

 

फाइनल में टीम इंडिया

 

श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे ने टीम इंडिया को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया था. इस स्पिनर ने अपनी फिरकी में आधी टीम इंडिया को फंसा लिया. इस तरह रोहित शर्मा को छोड़ और कोई भारतीय बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया और पूरी टीम 213 रन पर ही ढेर हो गई. रोहित ने इस बीच वनडे में 10,000 रन भी पूरे किए. ऐसा करने वाले वो भारत के छठे बल्लेबाज बने.

 

श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे ने पहले कहर बरपाती फिरकी से जहां टीम इंडिया के 5 विकेट चटकाए. उसके बाद बल्ले से 42 रन नाबाद भी बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर श्रीलंका को पूरी तरह रोक दिया और टीम 172 रन पर ही ढेर हो गई. श्रीलंका के खिलाफ जीत से टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना डाली है. पहले पाकिस्तान के खिलाफ 228 रन की बड़ी जीत और अब श्रीलंका को हराने से टीम इंडिया के चार अंकों के साथ फाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई है. भारत को अंतिम मुकाबला सुपर-4 में अब बांग्लादेश के खिलाफ 15 सितंबर को खेलना है. वहीं श्रीलंका को फाइनल में जगह बनानी है तो अपने अगले मुकाबले में पाकिस्तान को हर हाल में हराना होगा.  

 

ये भी पढ़ें:

SA vs AUS: मार्करम के तूफानी शतक से जीता साउथ अफ्रीका, 87 रन के भीतर कंगारुओं ने गंवाए 8 विकेट, 111 रन से करारी हार

IND vs SL : इशान किशन के खराब शॉट पर झल्ला गए हार्दिक पंड्या, गुस्से में खोया आपा, Video हुआ वायरल