IND vs BAN : विराट कोहली को जब भी दिया आराम, रोहित शर्मा का बैटिंग में बुरा हाल! सामने आए दिलचस्प आंकड़े

IND vs BAN : विराट कोहली को जब भी दिया आराम, रोहित शर्मा का बैटिंग में बुरा हाल! सामने आए दिलचस्प आंकड़े

Highlights:

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली को दिया रेस्टबांग्लादेश के खिलाफ खाता तक नहीं खोल सके रोहितविराट कोहली और रोहित का एक बड़ा संयोग आया सामने

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मुकाबले से पहले प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए. 17 सितंबर को होने वाले एशिया कप 2023 फाइनल के लिए रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह से लेकर विराट कोहली तक कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया. जिससे गेंदबाजी में रोहित ने जहां प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और शमी को शामिल किया. वहीं बैटिंग में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को शामिल किया. हालांकि विराट कोहली को आराम देने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ जब रोहित शर्मा बैटिंग करने आए तो खाता तक नहीं खोल सके. जिससे एक बड़ा संयोग सामने आया है.

 

रोहित-कोहली का कनेक्शन 


दरअसल, रोहित शर्मा ने पिछली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जब विराट कोहली को आराम दिया था. तब भी वह खाता नहीं खोल सके थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2022 के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रोहित ने कोहली को रेस्ट दिया था. इस मैच में रोहित शर्मा गोल्डन डक पर चलते बने थे. जबकि इसके बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 में विराट कोहली को आराम दिया. तब वह बल्लेबाजी में दूसरी गेंद पर फिर से बिना खाता खोले पवेलियन चलते बने. इस तरह अभी तक ऐसा दो बार हो चुका है. जब रोहित शर्मा ने विराट कोहली को आराम दिया है तो वह खाता नहीं खोल सके हैं.

 

बांग्लादेश ने बनाए 265 रन 


वहीं मैच की बात करें तो 59 रन पर चार विकेट खोने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने 80 रन तो तौहीद ह्रदय ने 54 रनों की पारी खेली. जिससे बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 265 रनों का स्कोर खड़ा किया. जबकि खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 17 रन पर दो विकेट खोने के बाद 15 ओवरों में दो विकेट पर 71 रन बना डाले थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ Playing 'XI' से बाहर हुए विराट कोहली ने क्यों उठाया बल्ला? LIVE मैच की तस्वीर वायरल
Tilak Varma debut: इलेक्ट्रीशियन के बेटे का 2 महीने में दूसरी बार डेब्‍यू, कौन है नींद में प्रैक्टिस पर जाने वाले तिलक वर्मा?