IND vs SL: तीसरी मंजिल पर खड़े होकर गिल ने ऐसा क्‍या करने को कहा, रोहित बोल पड़े- पागल है क्या, मेरे से नहीं होगा?

IND vs SL: तीसरी मंजिल पर खड़े होकर गिल ने ऐसा क्‍या करने को कहा, रोहित बोल पड़े- पागल है क्या, मेरे से नहीं होगा?

Highlights:

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनलफाइनल से पहले शुभमन और रोहित का वीडियो वायरललिफ्ट के बाहर दोनों की बातचीत की चर्चा

भारत ने एशिया का चैंपियन बनने की पूरी तैयारी कर ली है. रविवार को श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा के धुरंधर मैदान पर उतरेंगे. फाइनल से पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में दोनों तीसरे फ्लोर पर लिफ्ट के बाहर बात करते हुए नजर आए. कुछ देर बात करने के बाद अचानक रोहित ये कहते हुए सुने गए कि मेरे से नहीं होगा, पागल है क्‍या. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

 

हालांकि ये पता नहीं लग पाया कि आखिर गिल ने उन्‍हें ऐसा क्‍या करने के लिए कहा था, जिसे सुनकर भारतीय कप्‍तान ने साफ मना कर दिया. फैंस अपना-अपना अंदाजा लगा रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि गिल रोहित से कोई प्रैंक करने के लिए कह रहे होंगे. रोहित शर्मा की टीम रविवार को कोलंबो में एशिया कप का फाइनल खेलेगी, जो वर्ल्‍ड कप से पहले टीम का जोश बढ़ाने के लिए काफी अहम है. दोनों टीमों के पास मिलाकर कुल 13 खिताब है.

 

बांग्‍लादेश ने दिया झटका

 

भारत 7 और श्रीलंका 6 बार एशिया का चैंपियन बन चुका है. दोनों टीमें कमाल की फॉर्म में चल रही है.  फाइनल से पहले आखिरी सुपर फोर मुकाबले में बांग्‍लादेश ने भारत का अजेय सफर रोक दिया था. बांग्‍लादेश के हाथों भारत को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

 

 

गिल ने ठोका था शतक

 

शुभमन गिल ने 121 रन की शानदार पारी खेली थी, मगर उनकी पारी के बावजूद टीम इंडिया 266 रन का टारगेट हासिल नहीं कर पाई. शतक जड़ने के बावजूद टीम को जीत ना दिला पाने से गिल निराश जरूर है, मगर उन्‍होंने अपने इरादे भी जता दिए थे. गिल ने साफ-साफ कह दिया था कि एक हार लय नहीं तोड़ सकती. 

 

ये भी पढ़ें:-

 

IND vs SL: बारिश के चलते धुल जाएगा एशिया कप फाइनल? या धूप के साथ करवट लेगा कोलंबो का मौसम, जानें पूरी वेदर रिपोर्ट

Asian Games: टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, शिवम मावी चोटिल होकर बाहर हुए तो आरसीबी के पेसर को मिला मौका, महिला स्क्वॉड में वस्त्राकर की एंट्री

पाकिस्तान हुआ एशिया कप से बाहर तो आपस में भिड़े बाबर आजम- शाहीन अफरीदी, ड्रेसिंग रूम में हुई खूब तू-तू मैं-मैं: रिपोर्ट