Asia Cup Final Ind vs SL: डेढ़ घंटे और 89 गेंदों में सिर्फ 50 रन पर ढेर हो गई श्रीलंका की पूरी टीम, जानिए तबाही का सिलसिला कैसे शुरू हुआ

Asia Cup Final Ind vs SL: डेढ़ घंटे और 89 गेंदों में सिर्फ 50 रन पर ढेर हो गई श्रीलंका की पूरी टीम, जानिए तबाही का सिलसिला कैसे शुरू हुआ

Story Highlights:

भारत के सामने 50 रनों पर सिमट गई श्रीलंकासिराज ने चटकाए 6 विकेट15.2 ओवर ही खेल सकी श्रीलंका

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के सामने भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपा डाला. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. लेकिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सिराज, बुमराह और हार्दिक पंड्या ने मिलकर डेढ़ घंटे और 89 गेंदों में श्रीलंका की पारी को तहस-नहस कर डाला. इस तरह श्रीलंका अब भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने वाली पहली टीम भी बन गई है. सिराज ने जहां 6 बल्लेबाजों को चलता किया. वहीं हार्दिक पंड्या ने अंत में दो गेंदों पर दो विकेट लेकर रही सही कसर भी पूरी कर डाली.


12 रन तक श्रीलंका के गिरे 6 विकेट 


श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर कोलंबो के मैदान में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों खासकर सिराज ने कहर बरपाया और श्रीलंकाई पारी को तहस-नहस कर डाला. सिराज ने अपने स्पेल के तीसरे ओवर तक ही 5 विकेट हॉल लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया. जिससे श्रीलंका के एक समय 12 रन के स्कोर तक ही 6 विकेट गिर चुके थे. जिसमें 5 विकेट सिराज ने तो एक विकेट बुमराह ने चटकाया था.

बुमराह ने की शुरुआत और सिराज ने काटा बवाल 


श्रीलंका के खिलाफ विकेट लेने की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने की और पारी के तीसरे ओवर में कुसल परेरा (शून्य) को चलता करके पहला झटका दिया. इसके बाद पारी के चौथे ओवर में अपने स्पेल का दूसरा ओवर लेकर आए सिराज ने पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (दो रन) फिर तीसरी और चौथी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा (शून्य) व चरित असलंका (शून्य) का शिकार किया लेकिन हैट्रिक नहीं ले सके.  हालांकि अंतिम गेंद पर धनंजय डा सिल्वा (4 रन) को चलता करके चौथे ओवर में अपनी 6 गेंदों में श्रीलंका को चार झटके दे डाले. यहीं से श्रीलंका की बल्लेबाजी में कमर टूट गई और वह मैच में वापसी नहीं कर सकी. इसके बाद पारी के छठवें ओवर में कप्तान दासुन शनाका (शून्य) को क्लीन बोल्ड करके सिराज चार रन देकर 5 विकेट हॉल पूरा कर डाला. इस तरह श्रीलंका के 12 रन के स्कोर तक 6 बल्लेबाज पवेलियन चले गए थे.

 

पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीमें :-

 

50 - कोलंबो में श्रीलंका, 2023 (वनडे)
58 - ढाका में बांग्लादेश, 2014 (वनडे)
62 - न्यूजीलैंड, मुंबई, 2021 (टेस्ट)
65 - हरारे में जिम्बाब्वे, 2005 (वनडे)
66 - न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2023 (T20I)

 

ये भी पढ़े :- 

Asian Games: टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, शिवम मावी चोटिल होकर बाहर हुए तो आरसीबी के पेसर को मिला मौका, महिला स्क्वॉड में वस्त्राकर की एंट्री

IND vs SL: तीसरी मंजिल पर खड़े होकर गिल ने ऐसा क्‍या करने को कहा, रोहित बोल पड़े- पागल है क्या, मेरे से नहीं होगा?