टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में बांग्लादेश के सामने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर डाले. इस कड़ी में बैटिंग में जहां विराट कोहली को बाहर करके सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को डेब्यू करने का मौका दिया गया. इस तरह बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने जहां टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया तो पहले विराट कोहली मैदान में साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाते नजर आए. जबकि इसके बाद वह अपनी किट पहनकर बैटिंग के लिए तैयार भी नजर आए. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.
विराट कोहली ने उठाया बल्ला
अब बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर होने वाले विराट कोहली किट पहनकर बल्ला लिये हुए क्यों नजर आए. इस तरह का सवाल सभी फैंस के मन में उठ रहा होगा. दरअसल, मामला ये है कि टीम इंडिया एशिया कप में अपने सुपर-4 के पहले दो मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ जीतने के साथ ही फाइनल में पहुंच चुकी है. जिसके चलते बांग्लादेश के खिलाफ मैच उनके लिए सिर्फ खुद को आजमाने के लिए है. यही कारण था कि कोहली को आराम दिया गया तो वह बांग्लादेश की पारी जब अंतिम पड़ाव पर थी. उसी समय कोहली बल्ला लेकर मैदान के किनारे से फाइनल के लिए नेट्स प्रैक्टिस को जाते नजर आए. कोहली की यही तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.
बांग्लादेश ने बनाए 265 रन
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को श्रीलंका के ही कोलंबो मैदान में खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मैच की बात करें तो उसने टीम इंडिया के सामने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 265 रन बनाए. जिसमें बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक 80 रनों की कप्तानी पारी शाकिब अल हसन ने खेली.
ये भी पढ़ें :-