Asia Cup 2023 से पहले कोहली-जडेजा ने साथ में की बैटिंग, केएल राहुल ने कीपिंग में दिखाया जलवा, देखें Video

Asia Cup 2023 से पहले कोहली-जडेजा ने साथ में की बैटिंग, केएल राहुल ने कीपिंग में दिखाया जलवा, देखें Video

पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी इन दिनों स्पेशल ट्रेनिंग में जुटे हुए हैं. आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल होने वाले केएल राहुल (KL Rahul) का चयन एशिया कप वाली टीम इंडिया में हो चुका है. जिसके बाद वह ना सिर्फ बैटिंग बल्कि अब विकेटकीपिंग में भी हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं. जबकि दूसरी तरफ विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने जोड़ी बनाकर स्पिन गेंदबाजों का सामना किया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

जडेजा और कोहली ने साथ में की बैटिंग 


राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने जोड़ी बनाई. स्पिनर के सामने जिस तरह का शॉट खेलकर कोहल ने सिंगल लिया. ठीक उसी तरह का शॉट खेलकर जडेजा ने भी सिंगल लिया. उनकी बैटिंग से नजर आ रहा है कि वनडे फॉर्मेट में साझेदारी बनाने की प्रैक्टिस चल रही है. इतना ही नहीं केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ बैटिंग की जबकि श्रेयस अय्यर ने भी कोहली के साथ जोड़ी बनाकर बैटिंग का अभ्यास किया.

 

 

30 अगस्त को होगा आगाज 


एशिया कप 2023 की बात करें तो इसके चार मैच पाकिस्तान में खेले जाने हैं. जबकि 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के बाकी मैच श्रीलंका में खेल जाएंगे. टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. जबकि 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच होने वाले पहले मैच के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला दोनों पाकिस्तान की यात्रा पर जा सकते हैं.  

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट में बवंडर, खिलाड़ी नहीं साइन कर रहे कॉन्ट्रेक्ट, पैसे, विज्ञापन और टी20 लीग्स पर तनातनी

The Hundred: जॉस बटलर ने फिल सॉल्ट के साथ मिलकर ठोके 19 चौके-छक्के, सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर कटाया फाइनल का टिकट