IND vs PAK: मैच के बाद बोले विराट कोहली, 15 सालों में पहली बार मेरे साथ हुआ ऐसा, राहुल के आलोचकों पर भी बरसे

IND vs PAK: मैच के बाद बोले विराट कोहली, 15 सालों में पहली बार मेरे साथ हुआ ऐसा, राहुल के आलोचकों पर भी बरसे

Highlights:

विराट कोहली और राहुल ने पाकिस्तानी गेंदबजों को पानी पिला दिया.दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद रहते हुए अपना शतक पूरा किया.मैच के बाद विराट ने राहुल की तारीफ भी की.

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 122 रन की पारी खेल दिखा दिया कि वो हर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं. विराट ने अपनी पारी में 54 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे. भारत और पाकिस्तान के बीच दो दिन तक चले इस मुकाबले में विराट की फिटनेस की जमकर तारीफ हो रही है. विराट ने केएल राहुल के साथ मिलकर रिकॉर्ड 233 रन की साझेदारी की और दोनों के शतकों की बदौलत अंत में टीम इंडिया ने रिजर्व डे पर मैच जीत लिया.

 

अपनी शतकीय पारी में विराट ने विकेटों के बीच खूब सारी दौड़ लगाई. उन्हें पता था कि, 24 घंटे के भीतर भारत को एक और वनडे मैच खेलना है लेकिन इसके बावूजद विराट खुद को साबित करते चले गए. भारत को लगातार तीसरे दिन एक और मैच खेलना है जो श्रीलंका के खिलाफ है. सुपर 4 में कोलंबो में भारत और श्रीलंका की टक्कर है. भारत को इसलिए भी आराम नहीं मिल पाया क्योंकि बीच में रिजर्व डे आ गया.

 

प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद विराट कोहली ने कहा कि, वो मंगलवार को मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने बताया कि, टेस्ट क्रिकेट खेलने से उनकी रिकवरी अच्छी है. मैं जब रन ले रहा था तब मैं काफी खुश था. मुझे पता था कि मंगलवार को मुझे 3 बजे फिर खेलना है.

 

15 सालों में पहली बार मेरे साथ हुआ ऐसा


विराट कोहली ने आगे कहा कि, 15 सालों के क्रिकेट में पहली बार मेरे साथ ऐसा हुआ है. हम खुशकिस्मत हैं कि हम टेस्ट खिलाड़ी हैं और अगले ही दिन मैदान पर आ जाते हैं. रिकवरी जरूरी है क्योंकि मैच में काफी ज्यादा नमी थी. मैं नवंबर में 35 साल का हो जाऊंगा, ऐसे में मुझे रिकवरी पर ध्यान देना होगा.

 

राहुल के लिए काफी खुश हूं

 

विराट कोहली के अलावा केएल राहुल भी 111 रन ठोक नाबाद रहे. इस बल्लेबाज ने 106 गेंद पर ये कमाल किया और दोनों की बदौलत भारत ने 356 रन ठोके. इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 32 ओवरों में 128 रन पर ढेर हो गई. इस तरह भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की.

 

विराट कोहली ने केएल राहुल की तारीफ की और कहा कि, 5 महीने चोटिल रहने के बाद उनका ये पहला मैच था और वो 111 रन पर नाबाद रहे. राहुल की फिटनेस पर लगातार सवाल उठ रहे थे और वो एशिया कप के ग्रुप स्टेज से भी बाहर थे. लेकिन पूरे मैच में राहुल ने दिखा दिया कि उनकी वापसी हो चुकी है.

 

ये भी पढ़ें:

विराट- राहुल की धुनाई के बाद पाकिस्तान को दोहरा झटका, बाकी मुकाबलों के लिए बुलाने पड़ गए बैकअप गेंदबाज

IND vs PAK : विराट कोहली और राहुल के शतकों के बाद कुलदीप के 'पंजे' में फंसा पाकिस्तान, 228 रन से टीम इंडिया ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत