ODI World Cup 2023: केएल राहुल के चयन पर अश्विन ने पूछा ऐसा सवाल, टीम इंडिया भी जल्द से जल्द निकालना चाहेगी हल

ODI World Cup 2023: केएल राहुल के चयन पर अश्विन ने पूछा ऐसा सवाल, टीम इंडिया भी जल्द से जल्द निकालना चाहेगी हल

Story Highlights:

अश्विन ने केएल राहुल के सेलेक्शन पर अहम बात कही है.अश्विन ने राहुल को वर्ल्ड कप से पहले मौके देने की बात कही है.अश्विन ने इशान और संजू सैमसन पर भी अपना बयान दिया है.

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप स्टेज मुकाबले से केएल राहुल बाहर थे. इस बीच वो बैंगलोर में खुद की फिटनेस पर काम कर रहे थे जहां अंत में टेस्ट पास करने के बाद उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिल गई. राहुल को आईपीएल के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद वो पूरी तरह अपनी रिकवरी पर ध्यान दे रहे थे. स्टार बैटर ने इस दौरान भारत- पाक, भारत- नेपाल के मैच मिस किए. उनकी जगह इशान किशन को मौका मिला और इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना दम दिखाया.

राहुल को मिलना चाहिए एशिया कप में मौका

 

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का जब ऐलान हुआ तब राहुल और इशान को विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया, जबकि संजू सैमसन को जगह नहीं मिली. ऐसे में अब टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन ने इन सब मुद्दों पर बड़ा बयान दिया है. अश्विन ने केएल राहुल को लेकर कहा है कि, जब आपने इतने जरूरी खिलाड़ी का चयन किया है जो आपको उसे मौका भी देना चाहिए.

सीनियर स्पिनर ने इशान किशन की तारीफ की और कहा कि, उन्होंने खुद को साबित किया है. वो टू इन वन प्लेयर हैं और इस युवा विकेटकीपर को वर्ल्ड कप में बैकअप के तौर पर ओपनिंग और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए. बता दें कि इशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की पारी खेल टीम इंडिया की लाज बचाई थी क्योंकि टॉप ऑर्डर बुरी तरह बिखर गया था.

 

नंबर 5 पर मिली है किशन को कामयाबी

 

अश्विन ने इशान किशन और संजू सैमसन को लेकर कहा कि दोनों में कोई कॉम्पिटिशन नहीं है. इशान कई सारे रोल निभा सकते हैं. जब आप 15 मेंबर वाली टीम का चयन करते हैं तो आपको एक बैकअप विकेटकीपर रखना होता है. जब हम रणजी ट्रॉफी की टीम चुनते हैं तो हम दो विकेटकीपर रखते हैं. ऐसे में इशान को ओपनर और बैकअप विकेटकीपर भी रखा गया है. इशान नंबर 5 पर कमाल कर चुके हैं तो हमारे पास मिडिल ऑर्डर में अब दो लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज हैं.

 

ये भी पढ़ें:

ODI World Cup 2023 से बाहर होने के बाद पहली बार शिखर धवन ने दिया रिएक्शन, इस अंदाज में जीता फैंस का दिल

PAK vs BAN: हारिस रऊफ-नसीम शाह की आग उगलती बॉलिंग के बाद इमाम-रिजवान की फिफ्टी, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से दी पटखनी