Asian Games: 'भारतीय' बल्‍लेबाज को रुलाकर सेमीफाइनल में पहुंचा बांग्‍लादेश, अब भारत लेगा खबर!

Asian Games: 'भारतीय' बल्‍लेबाज को रुलाकर सेमीफाइनल में पहुंचा बांग्‍लादेश, अब भारत लेगा खबर!
विरनदीप ने सबसे ज्‍यादा रन बनाए थे

Highlights:

क्‍वार्टर फाइनल में बांग्‍लादेश ने मलेशिया को हरायासेमीफाइनल में अब भारत से बांग्‍लादेश का सामना

भारतीय मूल के बल्‍लेबाज विरनदीप सिंह को रुलाकर बांग्‍लादेश की मैंस क्रिकेट टीम एशियन गेम्‍स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां अब उसका सामना ऋतुराज गायकवाड़ की भारतीय टीम से होगा. दोनों के बीच शुक्रवार को मुकाबला खेला जाएगा. क्‍वार्टर फाइनल में बांग्‍लादेश ने मलेशिया को 2 रन से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली. मलेशिया की टीम महज 2 रन से इतिहास रचने से चूक गई. बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 116 रन बनाए थे. 

 

117  रन के टारेगट के जवाब में मलेशिया की टीम खूब लड़ी, मगर वो 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 114 रन ही बना पाई. इस हार के बाद तो विरनदीप खूब रोए. दरअसल मलेशिया को जीत दिलाने के लिए वो अकेले लड़ रहे थे. जब तक वो क्रीज पर खड़े थे, मलेशिया की जीत नजर आने लगी थी. वो टीम को जीत के करीब तो लेकर आ गए थे, मगर दहलीज तक नहीं पहुंचा पाए. 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए इस पर क्लिक करें

 

बड़े शॉट के चक्‍कर में आउट

 

विरनदीप उस समय आउट हुए, जब मलेशिया को जीत के लिए 3 गेंदों पर महज 5 रन की जरूरत थी. वो 39 गेंदों पर 52 रन ठोककर क्रीज पर टिके हुए थे. वो 3 चौके और 4 छक्‍के लगा चुके थे. यानी एक चौका स्‍कोर बराबर कर देता और एक छक्‍का उन्‍हें सेमीफाइनल में पहुंचा देता. बड़े  शॉट के इरादे से उन्‍होंने आखिरी ओवर में आसिफ की चौथी गेंद पर लॉन्‍ग ऑन के ऊपर से बड़ा शॉट खेलना चाहा, मगर  महमूदुल हसन ने उनका कैच लपक लिया और इस कैच ने पूरे मलेशिया का दिल तोड़ दिया.

 

 

 

सिंगल के साथ टूटा सब्र

 

विरनदीप इतने ज्यादा टूट गए थे कि हेलमेट निकालकर, बल्‍ला छोड़कर मैदान पर लेट गए. उनके आउट होने के बाद मलेशिया को जीत के लिए 2 गेंदों में 5 रन चाहिए थे. अगली गेंद पर इदरस ने सिंगल लिया. आखिरी गेंद पर मलेशिया को 4 रन की जरूरत थी, मगर अनवर रहमान महज सिंगल ही ले पाए और इसी के साथ विरनदीप का सब्र भी टूट गया और डगआउट में बैठकर बुरी तरह से रोने लगे. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. 

 

ये भी पढ़ें:

Asian games: भारत ने पाकिस्‍तान के बाद अब किया बांग्‍लादेश का शिकार, गोल्‍ड मेडल की तरफ बढ़ाया कदम

Asian Games 2023: टेबल टेनिस में भारत को ब्रॉन्ज, महिला डबल्स में छाईं सुतिर्था- अयहिका मुखर्जी की जोड़ी

स्वप्ना बर्मन ने ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी नंदिनी पर लगाया आरोप, 'वो ट्रांसजेंडर है, मुझे मेडल वापस दो वरना...