एशियन गेम्स क्रिकेट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया है. इस बल्लेबाज ने शतक ठोक दिया है. नेपाल के खिलाफ जायसवाल ने 48 गेंद पर शतक पूरा किया. 21 साल का ये बल्लेबाज अब टी20 क्रिकेट में शतक ठोकने वाला भारत की तरफ से सबसे युवा बल्लेबाज बन चुका है. राजस्थान रॉयल्स के बैटर ने अगस्त में भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था.
टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 25 रन बनाकर आउट हुए. बता दें कि अंडर 19 के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और शुभमन गिल के बाद टी20 में शतक लगाने वाले 8वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं.
टूटा गिल का रिकॉर्ड
जायसवाल 21 साल और 297 दिन के हैं. जबकि गिल जब 23 साल, 4 महीने और 24 दिन के थे तब वो टी20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी साल ये कारनामा किया था. इस बल्लेबाज ने 126 रन की पारी खेली थी और वो भी 63 गेंद पर.
20 ओवरों में भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 202 रन बनाए. तिलक वर्मा और जितेश शर्मा 2 और 5 रन बनाकर फेल रहे. जबकि शिवम दुबे ने 25 और रिंकू सिंह ने 15 गेंद पर 37 रन मारे. रिंकू ने 4 छक्के और 2 चौके ठोके.
ये भी पढ़ें:
World Cup Warm-ups: क्या फिर बारिश धुल देगी भारत- नीदरलैंड्स का मुकाबला, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच?
World Cup से पहले न्यूजीलैंड ने मचाई खलबली, पाकिस्तान के बाद साउथ अफ्रीका को पीटा, इंग्लैंड ने बांग्लादेश को धूल चटाई