IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल के लिए स्टेज तैयार, बस एक जीत दूर खड़ी दोनों टीमें, जानें कब-कहां होगी ये 'जंग'!

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल के लिए स्टेज तैयार, बस एक जीत दूर खड़ी दोनों टीमें, जानें कब-कहां होगी ये 'जंग'!
भारत-पाकिस्तान फैंस

Highlights:

एशियन गेम्स 2023 में भारत और पाकिस्तान की जीतभारत ने नेपाल को हरायापाकिस्तान ने अपने मैच में हांगकांग को हराया

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में जहां भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला सभी फैंस को 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिलेगा. वहीं इससे पहले एशियन गेम्स 2023 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Final) के बीच फाइनल का मंच सजता नजर आ रहा है. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की शतकीय पारी से जहां टीम इंडिया ने नेपाल को धोकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं पाकिस्तान ने भी हांगकांग को 92 रनों पर समेट दिया. हालांकि भारत और पाकिस्तान दोनों ने अलग-अलग सेमीफाइनल में जगह बनाई है. जिससे अगर ये दोनों टीमें सेमीफाइनल के अपने मुकाबले जीत लेती हैं तब भारत और पाकिस्तान के बीच सात अक्टूबर को एशियन गेम्स का महामुकाबला खेला जा सकता है.

 

भारत ने नेपाल को धोया 


टीम इंडिया ने चीन में तीन अक्टूबर को खेले जाने वाले एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में यशस्वी जायसवाल की 49 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्के से खेली गई 100 रनों की पारी से 20 ओवर में चार विकेट पर 202 रन बनाए. इसके जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 179 रन ही बना सकी और उसे 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

 

पाकिस्तान ने भी जीत से किया आगाज 


वहीं भारत की जीत के बाद अन्य क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने अमीर जमाल की अंत में 16 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के से खेली गई 41 रनों की नाबाद पारी से 20 ओवर में ऑलआउट होने तक 160 रन बनाए. इसके जवाब में हांगकांग के बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और उनकी टीम 18.5 ओवरों में 92 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से खुशदिल शाह ने चार ओवर के स्पेल में 13 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए. अब भारत और पाकिस्तान की टीम अपने-अपने सेमीफाइनल में और जीत लेती हैं तो धमाकेदार महामुकाबला सभी को देखने को मिलेगा. 

 

ये भी पढ़ें :-

Asian Games: लवलीना बोरगोहेन के मुक्कों का कमाल, 75 किलो कैटेगरी के फाइनल में पहुंची, कटाया पेरिस ओलिंपिक का टिकट
केकेआर के लिए खेले क्रिकेटर की पत्नी का एशियन गेम्स में कमाल, डॉक्टरी करते हुए भारत को दिलाया मेडल