Asian Games 2023: राष्ट्रगान के दौरान रोने लगा भारतीय युवा खिलाड़ी, नेपाल के खिलाफ मिला है डेब्यू का मौका, VIDEO

Asian Games 2023: राष्ट्रगान के दौरान रोने लगा भारतीय युवा खिलाड़ी, नेपाल के खिलाफ मिला है डेब्यू का मौका, VIDEO
साई किशोर हुए इमोशनल

Highlights:

साई किशोर ने भारत के लिए टी20 में डेब्यू कियाराष्ट्रगान के दौरान युवा गेंदबाज इमोशनल हो गयाकिशोर अश्विन को अपना आइडल मानते हैं

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम की टक्कर क्रिकेट में नेपाल से जारी है. ऋतुराज की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार एशियाई खेलों में हिस्सा ले रही है. आईसीसी रैंकिंग के अनुसार टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में एंट्री मिली है. महिला टीम पहले ही गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा चुकी है जबकि पुरुष टीम का टारगेट भी गोल्ड पर ही. मैच में दो खिलाड़ियों का टी20 में डेब्यू हुआ. एक विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और दूसरे स्पिनर आर साई किशोर. साई किशोर ने पहली बार भारतीय जर्सी पहनी और मैदान पर उतरे.

 

राष्ट्रगान के दौरान छलके आंसू

 

साई किशोर जैसे ही डेब्यू मुकाबले में भारत की जर्सी पहन मैदान पर उतरे. राष्ट्रगान के दौरान उनके आंसू गिरने लगे. साई इस दौरान बेहद ज्यादा इमोशनल नजर आए मानों जिस पल का वो कई दिनों से इंतजार कर रहे हों, आखिरकार वो आ गया.

 

 

 

बता दें कि साई किशोर आर अश्विन के बेहद बड़े फैन हैं. साई तमिलनाडु से ही आते हैं. साई का भी जर्सी नंबर अश्विन की तरह 99 ही है. कहा जाता है साई किशोर पर पहली बार धोनी की नजर पड़ी थी. लेकिन गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए वो साल 2022 में चैंपियन टीम का हिस्सा भी रहे थे.

 

मैच की बात करें तो भारत ने 20 ओवरों में 202 रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा 100 रन यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकले. जायसवाल ने 49 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. इस बल्लेबाज ने 8 चौके और 7 छक्के लगाए. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 25, तिलक वर्मा ने 2 और जितेश शर्मा ने 5 रन बनाए. शिवम दुबे 25 और रिंकू सिंह 37 रन बनाकर नाबाद रहे. रिंकू ने 15 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से ये कमाल किया.

 

बता दें कि अंडर 19 के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और शुभमन गिल के बाद टी20 में शतक लगाने वाले 8वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं. 

 

 

ये भी पढ़ें:

World Cup Warm-ups: क्या फिर बारिश धुल देगी भारत- नीदरलैंड्स का मुकाबला, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच?

Asian Games Cricket: पहले ही मैच में यशस्वी जायसवाल का धमाका, 48 गेंद पर ठोका शतक, ऐसा करने वाले बने सबसे युवा बल्लेबाज